IND vs NZ 1st T20: न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ शर्मनाक हार बजह हे ये 3 खिलाड़ी, एक तो सिर्फ IPL खेलने के हे लायक

भारतीय टीम के लिए न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज की शरुआत खराब रही है। जहाँ भारत ने पहला मुकाबला 21 रन से गवा दिया है।
 

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम के लिए न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज की शरुआत खराब रही है। जहाँ भारत ने पहला मुकाबला 21 रन से गवा दिया है। न्यूज़ीलैण्ड के पास इस सीरीज में अब 1-0 की अहम लीड है। भारत के लिए अगला मुकाबला करो या मरो वाला मुकाबला होगा। 

न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने पहले मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहाँ उन्होंने तीनो ही डिपार्टमेंट में इंडिया को पीछे छोड़ दिया। भारतीय टीम के खिलाडियों के लिए एक बुरे सपने के तरह था जहाँ उन्होंने कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया। भारत के हार में ये 3 खिलाड़ी विलेन रहे।

1. अर्शदीप सिंह

इस मुकाबले में भारत के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा निराश किया जहाँ एक तो उन्होंने अंतिम ओवर में काफी खराब गेंदबाज़ी की और 27 रन खर्च किए और ऐसा लग रहा था उनके कारण ही टीम ने 10-15 रन ज्यादा बना दिए है। उन्होंने कल के मुकाबले में अपने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए थे। 

2. शुभमन गिल

इस लिस्ट में दुसरा नाम शुभमन गिल का है जिनसे टीम को काफी ज्यादा उम्मीद थी। वो न्यूज़ीलैण्ड के खिल्लाफ काफी अच्छे फॉर्म में थे और उन्होंने 3 मुकाबलों में 360 रन बनाए थे हालांकि उन्होंने सभी की उमीदो पर पानी फेर दिया जहाँ वो इस मैच में फ्लॉप रहे और ज्यादा रन नही बना पाए।

ये भी पड़े: VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने डाइव लगा के लपका एक शानदार कैच, उनके प्रायस देख सब हुए हैरान

3. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने इस मुक़ाबले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने 3 जल्दी विकेट गिर जाने के बाद पारी को संभाला और खुद 34 गेंदों पर 47 रन बनाए और काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे लेकिन उन्होंने एक काफी खराब शॉट खेल कर अपना विकेट गवा दिया और अगर वो क्रीज़ पर मौजूद रहते तो भारत ये मैच आराम से जीत सकती थी।