‘मैं डिविलियर्स नहीं बनना चाहता, क्योंकि…’ ABD को लेकर सूर्या दिया अटपटा बयान, शतक के बाद सूर्या के सिर चढ़कर बोला घमंड

 

क्रिकेट न्यूज: भारतीय टिम अभी न्यूजीलैंड दौर पर है। इस दौर पर टी-20 का कमान हार्दिक को दिया गया है। भारतीय टिम अभी हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में न्यूजीलैंड दौर पर है। न्यूजीलैंड दौर पर सभी युवा खिलाड़ी शामिल हैं। पहला टी-20 मैच 18 नवंबर को खेला जाने बाला था, पर ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दूसरा टी-20 मैच 20 नवंबर को वेलिंगटन में खेला गया। इस मैच को भारतीय टिम ने 65 रन से जीत लीया। इस मैच में असली नायक सूर्यकुमार यादव थे। उन्होने इस मैच में फील्ड के चारो ऑर गेंद को भेजे। हाल ही में हुए बिश्वकप में भी उन्होने फील्ड के चारो ऑर गेंद को भेजा था। उनका ये शॉट देखकर सभी उनको मिस्टर 360 डिग्री बोल रहे हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

सूर्यकुमार मिस्टर 360 डिग्री नहीं बनना चाहते है:-

सूर्यकुमार मैच खतम होने के बाद चहल टिभी में आए। चहल टिभी में चहल ने सूर्य को विराट कोहली और सचिन तेंदुकलर के ट्वीट के बारे में बताए, जिसको सुनकर सूर्य बहुत खुस हुए और उनको बोले की, सचिन सार के साथ में फ़्रांचाइज़ क्रिकेट खेलता हूँ और वो मुझे हमेशा बताते हैं क्या करना हैं और क्या नहीं। और विराट भाई तो हमेशा मेरे साथ होते हैं और मुझे बताते हैं। उनको एक फेंस ने पूछा, क्या आप मिस्टर 360 डिग्री हो। इस बात पट सूर्य प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"दुनिया में मिस्टर 360° सिर्फ एक है और वो हैं एबी डी विलियर्स. मैं अपने तरीके से खेलने की कोशिश करता हूं, ऑर में अगला सूर्यकुमार यादव बनना चाहता हूं।"

चहल ने इसी दौरान सूर्य को पूछा आपकी खेलने के तरीके के बारे में बताए। इस बात पर सूर्य ने बोला,'सीक्रेट आपका इंटेंट होता हैं और इसी के साथ में खुद भी आनन्द लेता हूँ। में प्रैक्टिस के दौरान सब कुछ तरीका अपनाता हूँ। हमारा इंटेंट सही होगा, तो सबकुछ सही हो जाएगा।’

सूर्यकुमार का कमाल:-

दरअसल, सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी टी-20 मैच में शानदार पारी खेले। उन्होने 51 गेंदो में 111 रन की पारी खेले। इस मैच में सूर्य ने अपनी दूसरी इंटरनेशनल शतक जड़ दिए। सूर्य का पहला शतक इंग्लैंड में आया था। अगर देखाजाए तो सूर्य का दोनों शतक विदेशी सरजमीं पर आये थे। इस मैच में सूर्यकुमार को मैन अफ द मैच का खिताब मिला।