साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दर्ज करी इतिहासिक जीत, 102 रनों से जीता ये मुकाबला 

साउथ अफ्रीका ने आईसीसी विश्वकप 2023 के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को हराकर अपने इस सफ़र कि शानदार शुरुआत करी है।
 

साउथ अफ्रीका ने आईसीसी विश्वकप 2023 के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को हराकर अपने इस सफ़र कि शानदार शुरुआत करी है। साउथ अफ्रीका ने आज श्री लंका के खिलाफ एक काफी बड़ी जीत दर्ज कि है और इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने अपने आगमन की घोषणा कर दी है क्यूंकि उन्हें कोई भी इस खिताब का प्रबल दावे दार नही मान रहा था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा था। इस मैच में सभी को बेहतरीन बल्लेबाज़ और हाई स्कोरिंग मुकाबले कि उम्मीद थी और वैसा ही कुछ देखने को मिला जहाँ काफी सारे रिकॉर्ड टूटते हुए देखे गए थे। इस मुकाबले में काफी सारे कीतिर्मान स्थापित हुए है।

साउथ अफ्रीका ने 102 रनों से जीता मुकाबला :

इस मैच के बारे में बात कि जाए तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। उनके सारे बल्लेबाजों ने शुरूआती से ही काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कि थी जहाँ उन्होंने शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलने चालु कर दिए थे। उनके तारफ से आज क्विंटन डी कौक, वनडर रसेन और एडेन मार्क्रम ने शानदार शतक जड़ा था। उनके इस बेहतरीन पारी के कारण ही साउथ अफ्रीका ने विश्वकप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खडा कर दिया था जब उन्होंने अपने 50 ओवर में 5 विकेट खो कर 428 रन बना दिए थे।

जवाब में श्रीलंका कि टीम ने अपने तरफ से पूरी ही कोशिश कि थी और उनके कुछ बल्लेबाजों ने भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करके अर्धशतक पूरा किया था लेकिन कोई भी खिलाड़ी शतक नही पूरा कर पाया और न ही कोई बड़ी पारी खेल पाई थी। वो 44.5 ओवर में 326  रनों पर ही सिमट गए थे। इसी कारण साउथ अफ्रीका ने 102 रनों कि बड़ी जीत अपने नाम करके इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत कि है।