Watch: LIVE मैच में अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठे Shreyas Iyer, न्यूज़ीलैंड को बिना मेहनत के ही दे दिया अपना विकेट

 

NZ vs IND: भारतीय टिम हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में न्यूजीलैंड दौर पर है। न्यूजीलैंड दौर पर सभी युवा खिलाड़ी शामिल हैं। न्यूजीलैंड में 3 टी-20 मैच होगा। जिसमे से पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। आज दूसरा मैच था। यह मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टिम पहले बल्लेबाज करते हुए 191 रन किए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने दूसरी इंटरनेशनल शतक किए। इस मैच में उनको प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला। पर भारतीय टिम का खिलाड़ी श्रेयस अयर ने जान बूझकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

श्रेयस अयर हिट विकेट हो गए:-

भारतीय टिम पहले बल्लेबाजी करने आए। इंडिया के लिए ओपनिंग करणे ईशान किशन और ऋषभ पंत आए थे। ऋषभ ने 13 गेंदों में 6 रन करके आउट हो गए। उनके बाद ईशान किशन ने सूर्य के साथ 69 रन का शानदार इनिंग्स खेले। पर उसके बाद ईशान किशन आउट हो गए। उसके बाद क्रीज़ में श्रेयस अयर आए। श्रेयस अयर आते ही चौके और छक्के लगाना शुरू कर दिए। पर वो 13 रन करके पेविलियन लौट गए।

श्रेयस बल्लेबाजी करते वक्त अजीबोगरीब आउट हो गए। उन्होने 9 गेंदो में 13 रन करके आउट हो गए। श्रेयस अयर बल्लेबाजी के दौरान 1 चौके और 1 छक्के लगाए। श्रेयस अयर ने लोकी फरग्युसन की गेंद पर रन लेने के चक्कर में श्रेयस क्रीज़ में इतना अंदर चले गये की उनका पिछला पैर विकेट पर लग गया। जिसके कारण श्रेयस अयर हिट विकेट हो गए।

सूर्यकुमार ने अपनी दूसरी इंटरनेशनल शतक किए:-

ऋषभ पंत आउट होने के बाद क्रीज़ पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए। उन्होने बल्लेबाजी करने आते ही कीवी गेंदबाजों को चार्ज में ले लिया। सूर्यकुमार यादव ने फील्ड के चारों ऑर शॉट खेले। उन्होने अपने शतकीय पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए। सूर्य ने नाबाद 111 रन की पारी खेले। सूर्यकुमार यादव को मैच के बाद प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला।