देखे VIDEO: ओडियन स्मिथ की शानदार गेंद पर हवा में तीन फिट उड़ता नजर आया संजू का ऑफ स्टंप

संजू मात्र 11 गेंदों में 15 रन बनाकर ओडियन स्मिथ की एक शन्दार गेंद का शिकार हो गए।

 

IND vs WI 5th T20: वेस्ट इंडीज और भारत के बीच खेले गए आखिरी T–20 मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को मात देकर सीरीज को 4–1 से अपने नाम किया। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 188/7 रनों की पारी खेली जिसके चलते वेस्ट इंडीज के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से श्रेयस आइयर और दीपक हुडा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया।

इस मुकाबले में दर्शक संजू सैमसन के बल्ले से भी रन देखन चाहते थे मगर संजू मात्र 11 गेंदों में 15 रन बनाकर ओडियन स्मिथ की एक शन्दार गेंद का शिकार हो गए। ओडियन स्मिथ की तेज तर्रार गेंद को रोकने की कोशिश में संजू के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर लगी और स्टंप हवा में उड़ता नजर आया।

देखे वीडियो:

यह इस सीरीज का आखिरी मुकाबला था और संजू एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे या नहीं ये इस पारी पर काफी निर्भर करता था। लेकिन अगर संजू एशिया कप नहीं खेल पाते हैं तो उनका ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप में भी खेलना मुश्किल हो सकता है।

इस मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा ने खुद आराम करने का फैसला लेते हुए हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी और हार्दिक ने शानदार कप्तानी का मुजायरा करते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया।