वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे ODI में ये 3 बदलाव करेगी भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे मैदान पर 

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्ट इंडीज के दौरे पर है जहाँ भारत को 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी के साथ अभी 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।
 

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्ट इंडीज के दौरे पर है जहाँ भारत को 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी के साथ अभी 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस वनडे सीरीज में 3 मुकाबले खेले जाने थे और अभी तक 2 मुकाबले हो चुके है। 

ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। भारत ने पहले मुकाबले में एक बड़ी जीत मिली थी वही वेस्ट इंडीज ने दुसरा मुकाबला जीत लिया था। अब तीसरे मुकाबले में सबकी निगाहें होगी क्यूंकि ये मुकाबला काफी अहम है। दोनों ही टीम इस तीसरे मुकाबले को जीत कर इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। 

भारतीय टीम करेगी बदलाव : 

इस तीसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम कुछ बदलाव के साथ उतरेगी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करते हुए नजर आएँगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विराट कोहली के वापिस आने से इस मैच में संजू सैमसन का पत्ता कट जाएगा। वो इस मैच में बाहर हो सकते है। 

वही इसी के साथ अक्षर पटेल को मौक़ा मिला था और उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी। हालाँकि पहले से ही 2 ऑल राउंडर होने के कारण अक्षर पटेल को टीम से बाहर होना पड़ेगा। आपकी जानकारी  के लिए बता दे कि रोहित शर्मा उनके जगह ही वापसी से टीम में आयेंगे। 

वही अगर बात की जाए तो इस अंतिम मुकाबले में टीम तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने अनुभवी गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को मौक़ा दे सकती है। वो एक बाए हाथ के गेंदबाज़ है और उनके आने से टीम में काफी ज्यादा अनुभव आ जाएगा।