वेस्ट इंडीज के खिलाफ दुसरे मुकाबले में रोहित शर्मा करेंगेबदलाब, इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौक़ा
भारतीय टीम ने अपने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने वेस्ट इंडीज को पहले टेस्ट मुकाबले में 1 पारी और 141 रनों से मात दी थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पुरे तरीके से अपना दबदबा दिखाया था जसी कारण वेस्ट इंडीज की टीम बिलकुल भी नही टिक पाई थी।
इस पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम का अगला लक्ष्य होगा की वो दुसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज करके वेस्ट इंडीज का क्लीन स्वीप कर दे। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अगला टेस्ट मुकाबला त्रिनाद के मैदान में कल से खेला जाएगा। पहले मैच में जीत के बाद भी हमे इस मुकाबले में कुछ बदलाब देखने को मिल सकते है।
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौक़ा :
इस मुकाबले में रोहित शर्मा कुछ बदलाब कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रोहित शर्मा ने पहले मैच के बाद ही इस बात का हिंट दिया था की कुछ खिलाड़ी बाहर बैठे हुए है और उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन वो जल्दी ही खेलेंगे। इसी कारण सभी लोग अनुमान लगा रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को अगले मुकाबले में डेब्यू करने का मौक़ा मिल सकता है। उन्हें अभी एशियन गेम्स के लिए टीम का कप्तान भी बनाया गया है। हालाँकि यशस्वी जैसवाल और रोहित शर्मा के होने से अभी टीम में सलामी बल्लेबाज़ी की जगह खाली नही है। अगर ऋतुराज अगले मुकाबले में डेब्यू करते है तो मिडल आर्डर में से विराट, अजिंक्य या गिल को जगह खाली करनी होगी।
अक्षर पटेल की हो सकती है वापसी :
इस मुकाबले में अक्षर पटेल की भी वापसी हो सकती है। पिछले मैच में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनरों के सामने काफी ज्यादा परेशान नजर आए थे। इसी कारण टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल को भी इस मैच में मौक़ा दे सकती है।