IND vs WI: रोहित ने दिखाई दादागिरी, कोहली के बार बार मना करने पर भी लिया रिव्यु, भारी पड़ा फैसल

इस मुकाबले के तीसरे दिन का एक विडियो वायरल हो रहा है जहाँ इस विडियो में रोहित शर्मा एक रिव्यु लेना चाहते थे लेकिन वही पास में मौजूद विराट कोहली इस रिव्यु के खिलाफ थे।
 

क्रिकेट के खेल में कप्तान की काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रोल  होता है। वो पुरे टीम को चलाया करता है और उसी के ऊपर सारी जिम्मेदारी हुआ करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कप्तान के ही नेतृत्व में पूरी टीम खेला करती है और कुछ भी मैदान में हो उसका ध्यान उसी के माथे पर होता है। 

इसी बीच एक विडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहाँ रोहित शर्मा ने अपने कप्तान होने का फायदा उठाया है और उन्होंने विराट कोहली की बात को पुरे तरीके से नजर अंदाज़ कर दिया था। ये विडियो वेस्ट इंडीज बनाम भारत के बीच खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मुकाबला का है जो अभी वायरल हो रहा है। 

रोहित ने करी दादागिरी :

इस मुकाबले के तीसरे दिन का एक विडियो वायरल हो रहा है जहाँ इस विडियो में रोहित शर्मा एक रिव्यु लेना चाहते थे लेकिन वही पास में मौजूद विराट कोहली इस रिव्यु के खिलाफ थे। वो रोहित शर्मा को इस रिव्यु के लिए मना करते हुए नजर आए लेकिन रोहित शर्मा ने उनकी बात नही सुनी और वो रिव्यु ले लिया। हालाँकि ये रिव्यु बर्बाद ही गया। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वेस्ट इंडीज के पारी के 82वे ओवर की है जहाँ इस ओवर के चौथे गेंद पर अश्विन ने बल्लेबाज़ को बीट किया और उन्होंने जोरदार अपील की थी। इसके बाद अंपायर ने उन्हें नोट आउट दे दिया लेकिन रोहित शर्मा ने इसको रिव्यु लेने का फैसला किया था। 

भारत अच्छे पोजीशन में :

इस मुकाबले के चौथे दिन की समाप्ति के बाद वेस्ट इंडीज की टीम 76 पर 2 विकेट के नुकसान पर है। उन्हें अंतिम दिन जीत के लिए 289 रनों की जरुरत है। वही भारतीय टीम को जीत के लिए 8 विकेट चटकाने की जरुरत है। इस वक़्त तो भारत का ही पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन मुकाबले में कुछ भी हो सकता है।