ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ दूसरा मैच जितने के बाद भी कप्तान रोहित हुए चिंतित, कहा "इस परेशानी का हल निकलना पड़ेगा"

रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए इस मुकाबले में काफी बात की जहाँ उन्होंने भारत के प्लान के बारे में बताया
 

क्रिकेट खबर: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है जहाँ अभी भारत के पास इस 4 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजय लीड आगयी है। भारतीय टीम ने आज दिल्ली के मैदान में इस सीरीज की दूसरी जीत अपने नाम की है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल की वापसी की है  जहाँ दुसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद काफी अच्छे पोजीशन में थे लेकिन आज के दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाज़ी की जहाँ इसी कारण भारत इस मुकाबले में वापसी कर पाई। भारत के तरफ से काफी खिलाडियों ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन के एल राहुल के प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना हो रही है।

रोहित शर्मा ने दिया के एल राहुल को सुझाब :

दुसरे मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए इस मुकाबले में काफी बात की जहाँ उन्होंने भारत के प्लान के बारे में बताया वही बाकी खिलाडियों के प्रदर्शन को लेकर भी बात की जहाँ उनसे राहुल को लेकर भी सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने काफी अच्छे तरीके से जवाब दिया।

रोहित शर्मा ने बताया की पिछले कुछ समय से राहुल को लेकर काफी बात हो रही है लेकिन उन्होंने बताया की वो लोग सिर्फ राहुल ही नहीं बल्कि टीम के सभी खिलाडियों की काबलियत देखते है। उन्होंने बताया की जिस खिलाड़ी की काबलियत ज्यादा होती है टीम उन्हें ज्यादा मौके देती है।

इसके बाद उन्होंने इन तरह के स्पिन पिच पर रन बनाने के तरीके को लेकर भी बात की जहाँ उन्होंने बताया की सभी खिलाडियों का रन बनाने का तरिका अलग होता है वही राहुल के बारे में कहते हुए कहा कि सबका तरीका अलग-अलग है जहाँ वो ये नहीं देखना चाहते है की बल्लेबाज़ कैसे रन बनाता है क्यूंकि सभी को एक होकर रन बनाने की जरुरत है।