रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर का पिछवाड़ा पकड़ बताया फील्डिंग कहा करना हे, कोहली खुद की हसी नहीं रोक पाए, वायरल हुआ विडियो

 

क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी भारत की टीम टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेल रही है जहाँ ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में  जगह बनाने का लिए ये मुकाबला काफी जरुरी है वही अगर ये मुकाबला टीम हार जाती है तो उन्हें दुसरे टीम पर निर्भर करना पड़ेगा।

इस मुकाबले में भारत की टीम के लिए कुछ भी सही नही जा रहा है जहाँ दोनों दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने काफी अच्छी पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में एक काफी विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है जहाँ उनके पास इस मुकाबले को जीतने का काफी अच्छा अवसर है।

रोहित शर्मा ने किया अय्यर के साथ मजाक :

रोहित शर्मा काफी ज्यादा एक्टिव कप्तान है जहाँ इस मुकाबले में भी उन्होंने अपने तरीके से हर प्रयास किया है जहाँ वो सही समय पर गेंदबाजों को बदल रहे थे वही इसी के साथ उन्होंने सही तरीके से फील्डर में भी बदलाब किया है। इसी दौरान उनका श्रेयस अय्यर के साथ एक मजाकिया विडियो वायरल हो गया है।

ये घटना ऑस्ट्रेलिया के पारी के 68वे ओवर की है जब पीटर हन्द्स्कोम्ब आये तो रोहित ने श्रेयस अय्यर को सिली पॉइंट पर लगाया जहाँ वो शुरू में वहा जाकर खड़े हो गए लेकिन रोहित शर्मा उन्हें और आगे जाने के लिए बता रहे थे। रोहित के बताने पर जब वो वो और आगे नहीं गए तो रोहित शर्मा ने खुद आकर उन्हें पकड़ कर सही जगह पर खडा किया जिसका विडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।