IND VS NZ T20: पहले टी20 मुकाबले से पहले लगा भारतीय टीम को बड़ा झटका, ओपनर ही सीरीज से हुआ बाहर
क्रिकेट खबर: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ श्रीलंका के बाद अब उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड को भी इस वनडे सीरीज में 3-0 से वाइटवाश कर दिया है और टीम काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रही है। इस बार भारतीय टीम अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले विश्ककप को जीतने की प्रबल दावेदार है।
आपकी जानकारी के लिए बता दी की इस साल अभी तक भारतीय टीम ने एक भी वनडे मुकाबला नहीं हारा है और सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है, न्यूज़ीलैण्ड को वाइट वाश और अंतिम मुकाबले में हराने के बाद टीम ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है जहाँ अब भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 की रैंकिंग पर आ गई है।
भारत को लगा बड़ा झटका :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वनडे श्रृंखला की समाप्ति के बाद अब भारतीय टीम को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ही 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है जहाँ इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में फिर से अनुभवी खिलाड़ी अनुपब्ल्ध रहेंगे और इसी कारण हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे है।
हालांकि पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है जहाँ भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकबाड़ को कलाई में चोट लग गई है। इसी कारण अब उनकी पहले मुकाबले के उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े हो गए है जहाँ अभ्यास के दौरान उन्हें ये चोट लगी है। वो भारतीय टी20 टीम के एक अहम अंग है।
ऐसा रहा है ऋतुराज गायकबाड़ का कैरियर:
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऋतुराज ने आईपीएल में चेन्नई की तरफ से डेब्यू करते हुए अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी जहाँ इसके बाद ही उन्हें भारत के लिए खेलने का मौक़ा मिला था। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक उन्होंने भारत के लिए 8 टी20 पारियों में 135 रन बनाए है वही आईपीएल के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 36 मुकाबलों में 37 की औसत से कुल 1207 रन बनाए है।