ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक? सेमीफाइनल मैं किसे होना चाहिए इंडियन XI का हिस्सा, जानिए वज़ह

 

क्रिकेट न्यूज: टी-20 बिश्वकप अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। नवंबर 9 तारीख को पाकिस्तान और न्यूजीलाँड़ के बीच सेमीफाइनल-1 खेला जाएगा, और नवंबर 10 तारीख को भारत और इंग्लंड के बीच में सेमीफाइनल-2 खेला जाएगा। टी-20 बिश्वकप के सुपर-12 स्टेज में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में ऋषभ ने भी कुछ ज्यादा रन नहीं कर पाए और वो आउट हो गए। सेमीफाइनल मैच में ऋषभ और दिनेश में से किसको टिम इंडिया में मिलेगा जगह। आइए जानते हैं।

ऋषभ और दिनेश में से किसको मिलेगा जगह:-

इस बिश्वकप में दिनेश कार्तिक को सुपर-12 स्टेज के पहले 4 मैच में मौका मिला था। इन 4 मैच में उन्होने कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। फीनिशर के तौर पर जलवे बिखरने वाले दिनेश ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक महज़ 14 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक ने 63.63 की खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है।

ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ तो यह टीम खेलेगी फाइनल

रोहित ने जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को मौका दिये थे। पर वो भी जल्दी आउट हो गए। पर भारतीय टिम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का कहना है की, "इंडिया ने प्लेइंग इलेवन चेंज किया है और अब उन्हें उसी के साथ खेलना चाहिए। ऋषभ अच्छा शॉट खेलकर आउट हुए थे। फील्डर ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा था। वो चौका हो सकता था और ऋषभ की अप्रोच सही थी।" अगर सेमीफाइनल में ऋषभ पंत को मौका मिलेगा तो वो इंग्लंड के बेस्ट गेंदबाज अदिल रशीद को अछी तरीके से काउंटर कर सकते हैं।

नवंबर 9 तारीख से शुरू हो रहा है सेमीफाइनल:-

नवंबर 9 तारीख को सेमीफाइनल -1 शुरू हो रहा है। सेमीफाइनल-1 न्यूजीलाँड़ और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा। सेमीफाइनल-2 इंग्लंड और भारत के बीच खेला जाएगा। इनमे से जो टिम जीतेगा वो फाइनल मुकाबला खेलेगा।