भारत की जीत से पाकिस्तान में खौफ का माहौल, रमीज रज़ा ने भारत को लेकर दिया ऐसा बयान
क्रिकेट खबर: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम काफी अच्छे फॉर्म में है जहां वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा रखी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अभी तक हुए दोनो ही मुकाबलो में काफी बड़ी हार थमाई है।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने दोनो ही शुरुआती मुकाबले जीते है जहां इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजय बढत लेकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है। जहां सभी जगह से भारतीय टीम के लिए बधाई आ रही वही इसी बीच पाकिस्तान में इस जीत से खल-बली मच गई है।
रमीज राजा ने दिया ऐसा बयान:
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दोनो ही मुकाबलो में काफी आसानी से हरा दिया है जहां इसे देख कर पाकिस्तान में खौफ समाया हुआ है। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी और प्रेसिडेंट ने भारत को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बोला कि ऑस्ट्रेलिया ऐसे पहले भारतीय उपमहाद्वीप की टीमो के साथ पर्थ या सिडनी में ऐसा किया करती थी लेकिन अब समय का चक्र पलट गया है और अब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत मे ऐसे हो रहा हैं।
उन्होने बताया कि इन दोनों मुकाबलो को देख कर ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के लिए पूरे तरीके से तैयार नही है जहां वो स्पिन को खेल ही नही पा रहे है और भारत मे टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर पाना काफी ज्यादा कठीन काम होता है।
उन्होने दूसरे मुकाबले पर जोर देते हुए कहा कि एक ही सेसन में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गवा दिए जहां वो भारत के गेंदबाज़ों में सामने टिक ही नही पाए। रमीज राजा ने सुझाब दिया मि ऑस्ट्रेलिया को स्पिन के खिलाफ अच्छे से तैयारी करनी थी और सीरीज से पहले उन्हें 4 दिन का मुकाबला खेलना चाहिए था।
ये भी पड़े: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, रोहित-कोहली को छोड़ा पीछे