आईसीसी विश्वकप में ऐसी होगी भारत की प्लेयिंग XI,  BCCI ने जारी करी संभावित XI की लिस्ट 

इस टूर्नामेंट को जीत कर भारत अपने लम्बे समय से चल रहे आईसीसी ट्राफी और विश्वकप के खिताब के इंतज़ार को खत्म करने का प्रयास करेंगे।
 

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्वकप 2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई के द्वारा इस विश्वकप का आयोजन पहली बार अकेले किया जा रहा है। पिछली बार 2011 में बीसीसीआई ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था। भारत के पास इस टूर्नामेंट को जीतने का काफी अच्छा मौक़ा है। 

इस टूर्नामेंट को जीत कर भारत अपने लम्बे समय से चल रहे आईसीसी ट्राफी और विश्वकप के खिताब के इंतज़ार को खत्म करने का प्रयास करेंगे। भारत ने अपन अंतिम आईसीसी खिताब 2013 में जीता था। उसके बाद ही भारत को लगातार निराशा हाथ लगी है। इस बार अपने घरेलु मैदानों में खेलते हुए भारत के पास खिताब अपने नाम करने का काफी अच्छा मौका है। 

भारत की आईसीसी विश्वकप की संभावित प्लेयिंग 11 : 

इस आईसीसी विश्वकप में भारत की संभावित प्लेयिंग 11 के बारे में बात की जाए तो इस टूर्नामेंट में भारत के तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले है। वही अगर मिदले आर्डर के बारे में बात की जाए तो इसका भार विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और के एल राहुल के ऊपर होगा। सभी को उम्मीद है की श्रेयस अय्यर और के एल राहुल फिट हो जायेंगे। 

वही हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के 2 ऑल राउंडर होंगे जो नंबर 6 और नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आयेंगे। रविन्द्र जडेजा का रोल काफी अहम होगा क्यूंकि वो बल्लेबाज़ी क्रम में एक मात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज़ होंगे। 8वे नंबर पर भारतीय टीम पिच को ध्यान में रखते हुए शार्दुल ठाकुर या अक्षर पटेल में से किसी एक को मौक़ा दे सकती है। 

गेंदबाज़ी के बारे में बात की जाए तो भारतीय  टीम अभी मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव को स्पिनर के रूप में खिलाएंगे। वही शुरूआती मुकाबलों में टीम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मैदान पर उतरेगी। जरुरत पड़ने पर मोहम्मद शमी के रूप में भारत के पास एक विकल्प होगा।