7 सालो के बाद भारत में पाकिस्तान खिलाड़ियों ने रखा कदम, हैदराबाद में जमकर किया गया उनका स्वागत 

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 की तारीख अब धीरे-धीरे करीब आते जा रही है। इस टूर्नामेंट का आगाज़ 5 तारीख से हो रहा है
 

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 की तारीख अब धीरे-धीरे करीब आते जा रही है। इस टूर्नामेंट का आगाज़ 5 तारीख से हो रहा है लेकिन इस मुकाबले से पहले भी सभी टीम काफी सारे अभ्यास मुकाबले खेलेंगे जिसकी शूरात 29 तारीख से हो रही है। इसी बीच सभी टीम भारत में पहुच चुकी है।

इस आईसीसी विश्वकप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी भारत आ चुकी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए हैदराबाद में कदम रख दिए है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी सालो के बाद यानी की 7 सालो के बाद भारत के सरज़मीन में पहुँच गए है। दुबई में नौ घंटे की वैटिंग के बाद पाकिस्तान का भारत में आगमन हुआ है। जिसके बाद उनके आगमन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान समेत तमाम पाकिस्तान के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

2016 के बाद पहली बार आए भारत :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत के दौरे पर पाकिस्तान की टीम अंतिम बार 2016 में टीई20 व्सिह्वकप के दौरान ही आई थी। दोनों ही देशो के बीच द्विपक्षीय सीरीज नही खेली जाती है जिस कारण दोनों ही देश एक दुसरे देश के दौरे पर नहीं आते है। इसी कारण ये एक बड़ा लम्हा है। 

पाकिस्तान टीम के पास अच्छा मौक़ा :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार का आईसीसी विश्वकप  भारत में होस्ट किया जा रहा है जिस कारण उनके पास काफी अच्छा मौक़ा है। भारत और पाकिस्तान के मैदान के कंडीशन काफी सेम है और इसी कारण पाकिस्तान के पास ये खिताब जीतकर इतिहास रचने का काफी अच्छा मौक़ा है। पाकिस्तान ने आज तक बस एक ही बार आईसीसी विश्वकप जीता है।