न्यूज़ीलैण्ड ने नीदरलैंड को अपने दुसरे मुकाबले में 99 रनों से हराकर करी अपनी टॉप पोजीशन और भी मजबूत 

आईसीसी विश्वकप 2023 का आगाज़ 05 अक्टूबर को न्यूज़ीलैण्ड बनाम इंग्लैंड के मुकाबले से हुआ था।
 

आईसीसी विश्वकप 2023 का आगाज़ 05 अक्टूबर को न्यूज़ीलैण्ड बनाम इंग्लैंड के मुकाबले से हुआ था। इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने एक बड़ी जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट कि कमाल कि शुरुआत कि थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कल इस टूर्नामेंट के 6वे मुकाबले न्यूज़ीलैण्ड और नीदरलैंड की टीम आमने-सामने थी।

इस मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड ने एक बार  और अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखा है जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में भी नीदरलैंड को बड़े अंतर से हरा दिया था। इस जीत के बाद न्यूज़ीलैण्ड ने अपने टॉप कि पोजीशन को और भी मजबूत किया है जहाँ उनके पास 4 अंक भी है और सबसे बढ़िया नेट रन रेट भी।

ऐसा रहा मैच का हाल :

इस मुकाबले के बारे में बात कि जाए तो नीदरलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। न्यूज़ीलैण्ड के तरफ से काफी बल्लेबाजों ने तेज़ और प्रभावित करने वाली पारी खेली थी और इसी कारण न्यूज़ीलैण्ड ने बिना किसी के शतक के बाद भी अपने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 322 रन बना दिए थे। उनके तरफ से इस पारी में विल यंग ने सबसे ज्यादा 70 रनों कि पारी खेली थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड कि तरफ से एककरमैन ने अपने तरफ से अच्छा [प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मुकाबले अर्धशतक जड़ते हुए कमाल की बल्लेबाज़ी कि है और उन्होंने 69 रन बनाए थे। उनके अलावा इस मुकबले में कोई भी नीदरलैंड का बल्लेबाज़ टिक नही पाया और इसी कारण न्यूज़ीलैण्ड ने 99 रनों से जीत हासिल कर ली थी।

मिचेल सैंटनर बने थे हीरो :

इस मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड के स्पिनिंग ऑल राउंडर मिचेल सैंटनर ने कमाल कि गेंदबाज़ी कि है। उन्होंने इस आईसीसी व्सिह्वकप का पहला 5 विकेट हौल चटकाया है और उन्होंने नीदरलैंड कि कमर ही तोड़ दी थी। इस मुकाबले में उन्होंने मात्र 59 रन खर्च करके 5 विकेट निकाले थे।