IND vs AUS: पहेली ODI में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने किया बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार कर दिया ये बड़ा कारनामा

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में एक धमाकेदार जीत अर्जित करी है।
 

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में एक धमाकेदार जीत अर्जित करी है। भारत ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से 5 विकेट से हारकर इस सीरीज में 1-0 की अहम बढत लेली है और इस जीत से उन्होंने सभी फॉर्मेट में रैंक 1 हासिल कर लिया है। भारत के तरफ से 4 खिलाडियों 50+ का स्कोर बनाया वही मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल निकाला।  

मोहम्मद शमी ने किया था कमाल :

इस मुकबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत क एतेज़ गेंदबाज़ मोहम्माद शमी को सिराज के जगह मौक़ा मिला था। उन्हें टीम कॉम्बिनेशन के कारण लगातार मौके नहीं मिल पाते है लेकिन कल मिले हुए मौके का उन्होंने काफी अच्छे से फायदा उठाया था। उन्होंने कल के मैच में 5 विकेट हॉल चटकाया था। उन्होंने मात्र 51 रन खर्च करते हुए 5  विकेट चटकाए थे।

ऐसा हुआ पहली बार :

मोहम्मद शमी ने कल के मैच में 5 विकेट हौल निकाला था।  उस से पहले एशिया कप के फाइनल में भी मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट हॉल निकाला था। उन्होंने तो कुछ ही ओवेरो में ये कारनामा कर दिया था और उस मैच में 6 विकेट चटकाए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुलदीप यादव ने भी उस से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में 5 विकेट हॉल निकाला था। ऐसा पहली बार हुआ है जहां भारतीय क्रिकेट टीम में एक ही महीने में 3 खिलाड़ियों ने 5- विकेट हॉल चटकाया हो।  

भारत ने किया कमाल :

इस मैच में जीत के बाद भारतीय टीम को काफी आत्म विश्वास मिला होगा क्यूंकि इस मुकाबले में न ही विराट कोहली, न ही रोहित शर्मा और न ही हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव उपलब्ध थे। इस जीत से फैन्स को विश्वकप में और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ गयी है।