आईसीसी विश्वकप 2023 में 12 सालो के बाद उतरेगी ये क्रिकेट टीम, 6 तारीख को लम्बे  इंतज़ार के बाद खेलेगी मुकाबला 

भारतीय सरजमीन पर आईसीसी व्सिह्वकप 2023 का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को हो रही है और पहला मुकाबला पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
 

भारतीय सरजमीन पर आईसीसी व्सिह्वकप 2023 का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को हो रही है औरपहला मुकाबला पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 10 टीम हिस्सा ले रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस टूर्नामेंट में एक ऐसी टीम है जो 12 सालो के बाद विश्वकप में हिस्सा ले रही है।

कौनसी टीम 12 सालो बाद खेल्गी आईसीसी विश्वकप मुकाबला :

नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने इस बार क्वालिफायर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईसीसी विश्वकप 2023 में अपनी जगह पक्की करी है। इस से पहले उन्होंने भारत में ही आयोजित हुए 2011 के विश्वकप में हिस्सा लिया था। इस बार के क्वालीफायर में उन्होंने वेस्ट इंडीज जैसी बड़ी टीम को हराया था वही स्कॉटलैंड को फाइनल में हराकर जगह पक्की करी थी।

नीदरलैंड की टीम आज तक 5 बार आईसीसी विश्वकुप के लिए क्वालीफाई कर पाई है। उन्होंने इस से पहले साल 1996, 2003, 2007 और 2011 के विश्वकप में हिस्सा लिया था। हालाँकि वो एक बार भी ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाए है। वो इस बार अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

वर्ल्ड कप में कैसा है रिकॉर्ड :

नीदरलैंड की टीम ने 2003 और 2007 के विश्वकप में एक-एक मुकाबले जीते है। विश्वकप के इतिहास में नीदरलैंड ने कुल 20 मुकाबले खेले है जिसमे उन्हें 2 मुकाबलों में जीत मिली है वही बाकी 18 मुकाबलो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अपने अंतिम विश्वकप यानी की 2011 में उन्होने 6 मैच खेले थे और सभी मैच एम् उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

नीदरलैंड की स्क्वाड :

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।