INDW vs AUSW: नासिर हुसैन ने उदय भारतीय महिला खिलाडी हरमनप्रीत का मजाक, कहा "ये तो स्कुल गर्ल की जैसी..."

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नासिर हुसैन ने हरमनप्रीत पंर सवाल उठाए की उनका उस रन आउट पंर क्या ख्याल है जहां इंग्लैंड की कप्तान ने इसे बच्चो वाली भूल बताया था।
 

क्रिकेट खबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल महिला टी20 विश्वकप का सेमीफइनल मुकाबला खेला गया जहां इस मुकाबले में एक कमाल की जीत दर्ज कर के ऑस्ट्रेलिया ने अपने 7वे लगातार टी20 विश्वकप कर फाइनल में जगह बना ली है। ये एक कमाल का मैच हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकबले के आखरी ओवर में जीत अपने नाम की थी जहां ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 5 रन के अंतर से जीता है। मैच के अंतिम क्षणों तक दोनो ही टीम इस मुकाबले में बने हुए थे और किसी को नही पता था कौन ये मुकाबला जीतेगा।

मैच का टर्निंग पॉइंट :-

भारतीय टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एक काफी बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी जहां भारतीय टीम ने मिडल आर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को अपने पकड़ में रखा था लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद मैच का रुख ही पलट गया और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपना दबदबा बना लिया।

हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले में काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रही थी जहां उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया था और ऐसा लग रहा था कि वो भारत को ये मुकाबला जीता देंगी। हालांकि वो एक काफी ज्यादा बदकिस्मत तरीके से इस मुक़ाबले में वो
रन आउट गो गई जिसने मैच का रुख पलट दिया।

नासिर हुसैन ने उठाए हरणनप्रीत पंर सवाल :-

इस मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नासिर हुसैन ने हरमनप्रीत पंर सवाल उठाए की उनका उस रन आउट पंर क्या ख्याल है जहां इंग्लैंड की कप्तान ने इसे बच्चो वाली भूल बताया था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने नासिर को करारा जवाब दिया जहां उन्होंने साफ बोला कि ये किसी स्कूल गर्ल की गलती नही है।

उन्होने अपने बयान में बोला कि " मैं नहीं जानती कि उन्होंने क्या सोचकर ये कहा है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है। मैंने क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा है, जब बल्लेबाज इस तरह से रन ले रहे होते हैं और कभी-कभी बैट अटक जाता है। मैं अनलकी थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह स्कूल गर्ल वाली गलती थी। मैं मैच्योर हूं और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही हूं।