Asia Cup में शाहीन अफरीदी की जगह पाकिस्तान टीम में आया वो खिलाडी जिसे ICC ने बैन कर दिया था

 

एशिया कप के शुरू होने की उल्टी गिनतियाँ फैंस ने गिनना शुरू कर दी हैं। लेकिन फैंस को 28 अगस्त को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इन्तजार है। एशिया कप में एशिया की कुल 6 टीमें भाग लेंगी। सभी देशों की टीमें एक-एक करके पहुंच रही है। वहीँ पाकिस्तान की टीम भी मंगलवार को दुबई पहुंची है। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आयी है।

पाकिस्तान की टीम के साथ एक ऐसा खिलाडी भी मौजूद था। जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए। दरअसल PCB ने पाकिस्तानी टीम की जो फोटो पोस्ट की है। उसमे पाकिस्तान के 22 वर्षीय मोहम्मद हसनैन नजर आ रहे है। जिन्हे शाहीन शाह अफरीदी की जगह पर शामिल किया गया है। शाहीन शाह अफरीदी के कमर में दर्द की वजह से इस एशिया कप में PCB ने खेलने के लिए मना कर दिया था। हसनैन फिलहाल 'द हंड्रेड' में ओवल इनविन्सिबल्स के लिए खेल रहे हैं।

मोहम्मद हसनैन ने अब तक कुल 18 टी-20 मैच खेले हैं। जिसके मोहम्मद हसनैन ने कुल 17 विकेट लिए हैं। हसनैन  पाकिस्तान के बेहतरीन युवा बोलर्स में से एक माने जाते हैं। हसनैन की मुख्य परीक्षा एशिया कप में भारत के खिलाफ होगी। यह देखना दिलचस्प होगा की केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाजों के सामने मोहम्मद हसनैन अपनी गेंदबाजी से चकमा दे पाते हैं या नहीं ?

मोहम्मद हसनैन को एशिया कप में शामिल करने का सबसे बड़ा कारण शाहीन शाह अफरीदी के टीम में ना होना है। क्योंकि शाहीन के अलावा पाकिस्तानी टीम के पास कोई तेज गेंदबाज नहीं है। इसी कारण मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद हसनैन लगातार 150 kmph की रफ़्तार से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं। जो की किसी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल होता है।

ICC ने मोहम्मद हसनैन पर लगाया था बैन:

दरअसल मोहम्मद हसनैन के बोलिंग कराते समय हाथ घुमाने का तरीका काफी विवादित था। जिसके बाद ICC ने उनपर बैन लगा दिया था। हालाँकि बाद में मोहम्मद हसनैन ने अपनी स्टाइल में बदलाव किया और ICC ने इसी साल सितम्बर में उनपर से बैन को हटा दिया था।

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन।