मैथ्यू हेडन ने के एस भरत के जगह इस खिलाड़ी को खिलाने के दिया सुझाब, बताई बड़ी वजह

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है जोकि काफी बड़ा मुकाबला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनो ही टीमो के बीच ये मुकाबला 7 जून से लेकर 11 जून के बीच खेला जाएगा और 12 जून के दिन रिज़र्व डे के लिए रखा गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले के लिए दोनो ही टीम इंग्लैंड पहुँच गई है और वो दोनो जमकर अभी नेट में पसीना बहा रहे है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले में बारिश के भी आसार है जहां इसी कारण टीम को अपनी रणनीति में बदलाब करने की जरूरत है।

वही इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने काफी सारे बड़े और प्रमुख खिलाड़ियों को मिस करने वाले है जैसे कि ऋषभ पंत चोट के कारण उपलब्ध नही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसी कारण टीम की बैटिंग और कीपिंग काफी कमजोर नज़र आ रही है।

हेडन ने ईशान को खिलाने के किए किया बैक :-

मैथ्यू हेडन ने अभी भारत के कीपिंग को लेकर बात की है जहां उन्होंने बताया कि भारत को इस फाइनल मुकाबले में के इस भरत के जगह इशान किशन को मौका देना चाहिए क्यूंकि वो पंत की तरह ही बल्लेबाज़ी करते है। इसी कारण उन्हें मुकाबला खिलाना चाहिए।

उन्होंने अपने बयान में कहा "इस वक्त भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नुकसानों में से एक ऋषभ पंत का टीम में न होना है। अगर मैं भारतीय चयनकर्ता होता तो मैं विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को टीम में रखता। वह बैटिंग लाइन-अप और फिल्डिंग यूनिट में थोड़ा स्वैग लाता है।"