पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन और के एल राहुल दोने खेलते हुए आयेंगे नजर, इस प्रकार प्लेयिंग 11 में मिलेगी जगह 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि के एल राहुल चोट के कारण उपलब्ध नही थे और इसी कारण ईशान किशन को प्लेयिंग 11 में मौक़ा मिला था
 

भारतीय क्रिकेट टीम अभी श्रीलंका में है और एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला जीत कर भारतीय टीम सुपर 4 में पहुच चुकी है लेकिन अब उनके लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है। ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने सभी को निराश किया था।

हालाँकि इस मुकाबले में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या का फॉर्म ही सभी के लिए खुशखबरी वाली बात थी। इस मैच में भारतीय टीम को ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मुश्किल वक़्त से निकाला था जिस कारण उनकी काफी ज्यादा तारीफ़ भी हुई थी। युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन ने सभी को इम्प्रेस किया था।

के एल राहुल की हो रही है वापसी :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि के एल राहुल चोट के कारण उपलब्ध नही थे और इसी कारण ईशान किशन को प्लेयिंग 11 में मौक़ा मिला था लकिन अब सुपर 4 के मुकाबलों के लिए के एल राहुल उपलब्ध हो गए है और वो श्रीलंका जा चुके है। इसी कारण ये अटकले लगाई जा रही है की के एल राहुल ईशान किशन के जगह खेलेंगे।

ईशान किशन और के एल राहुल साथ में हो सकते है प्लेयिंग 11 का हिस्सा :

ईशान किशन और के राहुल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर 4 का मुकाबले में साथ में प्लेयिंग 11 का हिस्सा हो सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय ओपनर शुभमन गिल कुछ खासे फॉर्म में नही है। नेपाल के खिलाफ उनकी पारी को हटा दे तो पिछले काफी मुकाबलों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले है।

इसी कारण उनको हटाकर भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन रोहित शर्मा के के साथ ओपन कर सकते है। ईशान किशन के आने से टॉप आर्डर में बाए-दाएं हाथ के बल्लेबाजों का आर्डर बन जाएगा वही ईशान किशन का फॉर्म भी भारतीय टीम के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।