Watch : इरफान पठान ने शेयर किया वीडियो, मिल गया वो बंदा जो लड़कियों को करता है वायरल

 

क्रिकेट न्यूज: 2022 का टी-20 बिश्वकप समाप्त हो चुका है। फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच में था। इस मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर टाइटल अपने नाम किया। इस बिश्वकप के दौरान कई मज़ेदार पल देखने को मिला है। मैच के दौरान कुछ फेंस भी वायरल हो जाते हैं। इस बिश्वकप में बहुत सारे फोटो और वीडियो वायरल हुआ है।आइए इसके बारे में जानते हैं।

इरफान पठान ने एक वीडियो शेयर किए:-

दरअसल, इंडिया टिम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं। वो बिश्वकप में कमेंट्री करते है। इरफान के साथ भारतीय टिम के कुछ पूर्व दिग्गज भी कमेंट्री करते है। इसी बीच इरफान अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किए, जिसमें वो एक कैमरामैन के साथ दिख रहे हैं। इरफान इस वीडियो में कैमरामैन को दिखाए जो लड़कियों को वायरल करता है।

इरफान पठान इस वीडियो में कहते हैं की, 'ये वही आदमी है जो लोगों को वायरल करता है।” इसके बाद कैमरामैन कहते है कि इनकी बातों पर मत आओ। एसा कुछ भी नहीं है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। लोग वीडियो में अपनी अपनी प्रतिक्रीया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेन्ट में लेखा की,'भाई इसको ट्रॉफी दे दो, इसी के वजह से टीआरपी आती है"। और एक यूजर ने लेखा,"सौन्दर्य को दिखाने के लिए इनको दिल से धन्यवाद"।

टी-20 बिश्वकप का फाइनल:-

नवंबर 13 तारीख को मेलबर्न में फाइनल मुक़ाबला खेला गया। फाइनल मुक़ाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच में ठा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पहले टस जीतकर गेंदबाजी करना का फैसला लिए। जिसके बाद पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में138 रन का लक्ष्य दिए। इंग्लैंड के टिम इस लक्ष्य को पीछा करते हुए 5 विकेट से मैच को जीत लिया। इंग्लैंड दूसरी बार टी-20 बिश्वकप जीता। इस मैच में सैम कुरेन को "मेन अफ द मैच" और "प्लेयर अफ द मैच" का खिताब मिला।