भारत के लिए ODI World Cup 2023 में होंगे ये खिलाड़ी अहम, देखे भारतीय संभावित XI

भारतीय टीम के पास इस साल अपने लंबे समय से चलते आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म करने का काफी अच्छा मौका है जहां इस बार वनडे विश्वकप भारत मे ही आयोजित किया जा रहा है।
 

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम के पास इस साल अपने लंबे समय से चलते आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म करने का काफी अच्छा मौका है जहां इस बार वनडे विश्वकप भारत मे ही आयोजित किया जा रहा है और भारत अकेले ही इस विश्वकप को होस्ट करेगी जहां इस से पहले उन्होंने साल 2011 में होस्ट किया था।

उस विश्वकप में भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ उन्होंने 28 सालो बाद विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था और भारत मे जश्न का माहौल था। इसी कारण सभी फैन्स ये उम्मीद लगाए कर बैठे है कि भारत इस बार भी ये ख़िताब जीतेगी जहां पिछले 3 विश्वकप होस्ट करने वाले देशो ने ही जीते है। इस आर्टिकल में हम भारत की बल्लेबाजी क्रम के बारे में जानेंगे।

भारत की क्या करेगी टॉप आर्डर:

भारत के टॉप आर्डर की बात की जाए तो इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे जहां दोनो पिछले कुछ सीरीज से भारत के लिए ओपन कर रहे है और टीम को काफी अच्छी शुरुआत दे रहे है जिस कारण दोनो काफी अच्छे विकल्प साबित होंगे। 

वही टीम के लिए तिसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे जहां वो सालो से ये काम करते आ रहे ही और अब वो काफी अच्छे फॉर्म में भी नज़र आ रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलो में कुछ शतक भी जड़े है और इसी कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है।

भारत का मिडल आर्डर:

भारत के लिए मिडल आर्डर का कमान श्रेयस अय्यर और के एल राहुल के ऊपर होने वाला है जहां दोनो काफी समय से इस रोल को निभाते आ रहे है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर के लिए पिछला साल कमाल का रहा है जहाँ उन्होने काफी रिकॉर्ड तोड़े है।

के एल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने भी भारत को काफी मुक़ाबले जीतवाए जहां टीम जब भी दबाब में होती है तब वो निखर कर सामने आते है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या 6वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे जहां वो टीम को बल्ले के साथ साथ गेंद से भी मदद करेंगे।

ये भी पड़े: शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मैच का हीरो मानते हे कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद किया जमकर तारीफ