IND vs WI: बिना रोहित और कोहली के वेस्टइंडीज दौरे पर जायेगी भारतीय टीम, इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान

 

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में है और वो अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए जमकर तैयारी कर रहे है। ये मुकाबला 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान में खेला जाएगा। वही इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है जहाँ उन्हें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने है।

अभी की स्तिथि को देख कर ऐसा लग रहा है की बीसीसीआई इस सीरीज के लिए एक युवा टीम को वेस्टइंडीज भेजेगी क्यूंकि वो अपने प्रमुख और अनुभवी खिलाडियों को आराम देना चाहेगी। इसी कारण इस सीरीज में टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख खिलाडियों के बिना ही खेलेगी।

इन खिलाडियों को मिलेगा मौक़ा :

इस टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है। वो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रह सकते है और टीम उन्हें इस सीरीज में इस लिए मौक़ा देगी क्यूंकि वो सिर्फ टेस्ट मुकाबला ही खेला करते है। वही बल्लेबाज़ी के बारे में बात की जाए तो टीम सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर पृथ्वी शॉ को मौक़ा दे सकती है वही अजिंक्य रहाणे और सरफ़राज़ खान को मिडल आर्डर में मौक़ा मिल सकता है।

वही गेंदबाजों के बारे में बात की जाए तो इस सीरीज में उमेश यादाव गेंदबाजी को लीड करेंगे वही उनके साथ टीम मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज को तेज़ गेंदबाज़ के रूप में मौक़ा दे सकती है। इसी के साथ टीम स्पिनर के तौर पर रवि अश्विन और कुलदीप यादव के साथ रवि बिश्नोई को मौक़ा दे सकती है।

भारत की संभावित स्क्वाड : शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान,  ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार