बारिश के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हुआ रद्द, अब सुपर 4 में जाने के लिए ऐसे ही भारतीय टीम के समीकरण 

इस मुकाबले के रद्द हो जाने के बाद दोनो ही टीमो को इस मुकाबले से मिल रहे अंक को शेयर करना पड़ रहा है
 

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान सभी फैन्स को तब निराशा हाथ लगी जब्बये महा मुकाबला आधे में ही बारिश के कारण समाप्त करना पड़ गया था और हमे कोई भी विजेता नही मिल पाया था। इस मैच में सभी कों काफी उम्मीदें थी लेकिन कुछ भी न हो पाया। 

दोनो टीमो में बटे अंक :- 

इस मुकाबले के रद्द हो जाने के बाद दोनो ही टीमो को इस मुकाबले से मिल रहे अंक को शेयर करना पड़ रहा है जहां दोनो ही टीमो को 1-1 अंक मिले है। इस 1 अंक के साथ पाकिस्तान की टीम ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है वही वो ऐसा करने वाले पहले टीम बने है। 

भारत को क्या करना होगा :- 

भारतीय टीम को अब सुपर 4 में जाने के लिए अब अपना अंतिम मुकाबला जोकि नेपाल के खिलाफ है वो जीतना जरूरी है। अगर भारत ये मुकाबला हार जाती है तो वो सुपर 4 की रेस से बाहर हो जाएंगे वही अगर ये मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द होगया तो भरतीय टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। 

ईशान किशन और हार्दिक पांड्या अच्छे फॉर्म में : 

भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने कल के मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था जहां भारत का टॉप आर्डर पूरे तरीके से फ्लॉप रहा था। हालांकि ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने कल के मैच में भारतीय टीम की वापसी करवा दी थी जहां दोनो ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।