IND vs SL: भारतीय टीम को बड़ा झटका, तिसरे ODI से पहले इस बजह से टीम के साथ नहीं रहेंगे द्रविड़

कोलकता के मैदान में इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था जहां भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दो बार फिसलने के बाद वापसी की और एक लो स्कोरिंग मुकाबले में जीत दर्ज की।
 

क्रिकेट खबर: श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है जहां अभी दोनो टीमो के बीच 3 मुकाबलो की वनडे सीरीज चल रही है। इस तीन मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के पास अब 2-0 की अजय बढत है जो उन्होंने दूसरे मुकाबले में एक कमाल की जीत दर्ज करने के बाद हासिल की है।

कोलकता के मैदान में इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था जहां भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दो बार फिसलने के बाद वापसी की और एक लो स्कोरिंग मुकाबले में जीत दर्ज की। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये मुकाबला फस सा गया था। 

भारत को लगा बड़ा झटका:

दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम से लेकर सभी फैन्स काफी ज्यादा खुश है। भरतीय टीम ने भी जीत के बाद आयोजित नाईट शो लार जमकर खुशी मनाई थी और उसका वीडियो भी सामने आया था। भारत ने भारत मे श्रीलंका को काफी सालो से सीरीज नही जीतने दी हैं।

वही अभी तिसरे मुकाबले से पहले भारत को एक काफी बड़ा झटका लगा है जहां सूत्रों के अनुसार टीम के कोच राहुल द्रविड़ की तबियत खराब है और वो इसी करण टीम के साथ केरल नही आये है। वो अपने घर के लिए रवाना हो गए है क्यूँकि उन्हें आराम की जरूरत है, दूसरे मुकाबले से पहले ब्लड प्रेशर की समस्या हुई थी।

ये भी पड़े: "बह मेरे सलाह ले तो" हार्दिक पांड्या घमंड में हुए चूर और रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम है कमाल के फॉर्म में :

भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है जहां पहले मुकाबले में शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाज़ी की थी वही ददूसरे मुकाबले में राहुल ने मैच जिताया। गेंदबाज़ी की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक, कुलदीप यादव सभी फॉर्म में है।