IND vs SL: भारत की दूर हुई बड़ी चिंता, श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे टीम में इस घातक खिलाडी की हुई एंट्री

भारतीय टीम ने बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया है
 

क्रिकेट खबर: आज भारतीय फैन्स के लिए एक काफी बड़ी खुशखबरी आई है जहां टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह काफी समय के बाद टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे हैं। मंगलवार को बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा कर के सभी को एक खुशखबरी दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम ने बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया है और वो इस सीरीज में काफी महीने के बाद के क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे, जिसका सभी फैन काफी ज्यादा बेसब्री आए इंतज़ार कर के बैठे है। 

जसप्रीत बुमराह को लगी थी कमर में चोट: 

जसप्रीत बुमराह सितंबर महीने से ही क्रिकेट से दूर है जहां उन्हें एशिया कप से पहले ही कमर में चोट लग गई थी और उस वक़्त ऐसा उम्मीद था कि वो जल्द ही वापसी करेंगे लेकिन ऐसा हो नही पाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबले में वापसी भी की थी लेकिन उसके बाद टीम की और मुश्किल बढ़ गई।

उस मुकाबले के बाद एक काफी बुरी खबर आई जहां बुमराह की कमर की चोट बढ़ गई है और इस कारण उन्होंने विश्वकप भी मिस किया। इस कारण भारतीय बोर्ड की भी काफी ज्यादा आलोचना हुई थी कि उन्होंने बुमराह की वापसी की जल्दी क्यूं करी जहां टीम उन्हें कर आराम दे सकती है।

ये भी पढ़े: VIDEO: "नए साल में बेस्ट फ्रेंड ने दिया धोका", बाबर आज़म को इमाम-उल-हक ने किया रन आउट, लोगो ने किया ट्रोल

आपकी जानकारी के लिए बता दे बुमराह की वापसी से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी क्यूंकि वो टीम को काफी संतुलन प्रदान करते है। टीम उनके ऊपर काफी ज्यादा निर्भर करती है और उन्हें टीम ने काफी मिस किया था। अलने वाले समय मे वनडे विश्वकप 2023 के तैयारी में बुमराह की अहम भूमिका होगी।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।