IND vs SL 1st ODI: श्रीलंकाई कप्तान का शतक हुआ बेकार, भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया
India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर तीन मैच की वनडे सीरीज का विजयी आगाज करना चाहते थे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 374 रन का बिशाल लक्ष्य रखा।
भारतीय टीम ने किया बहत बड़ा स्कोर:
भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल शानदार अर्धशतकीय पारियां खेले। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शतक ठोककर टीम इंडिया के स्कोर में और जान डाल दी। उन्होंने बैक-टू-बैक सेंचुरी जड़ दी हैं। भारत ने श्रीलंका की टीम के सामने 374 रन का विशाल टारगेट रखा।
374 रन का विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 306 ही बना पाया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा उनके कप्तान दासुन शनाका ने 108 रन बनाए। सीरीज का दूसरा ODI 12 जनबरी को खेला जाएगा।