भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ तो यह टीम खेलेगी फाइनल

 

IND vs ENG: टी-20 बिश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। अभी बिश्वकप अंतिम पड़ाव पर है। बिश्वकप का पहला सेमीफाइनल नवंबर 9 तारीख को पाकिस्तान और न्यूजीलाँड़ और दूसरा सेमीफाइनल नवंबर 10 तारीख को भारत और इंग्लंड के खिलाफ खेला जाएगा। बिश्वकप का फाइनल मुकाबला नवंबर 13 तारीख को मेलबर्न में खेला जाएगा। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो कौन सा टिम फाइनल में जाएगा आइए जानते हैं।

अगर सेमीफाइनल मैच में बारिश हुआ तो क्या होगा?:-

ऑस्ट्रेलिया खेला जा रहा बिश्वकप के काफी मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका हैं। इस बिश्वकप में बारिश के कारण बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान हुआ है। एसे में बारिश को लेकर फैंस को डर सताने लगा है।

ये भी पढ़ें: टी-20 बिश्वकप के "सेमीफाइनल या फाईनल" मैच में अगर बारिश हो जाए तो क्या होगा, जानिए ICC का नया नियम

पहला सेमीफानल नवंबर 9 तारीख और दूसरा सेमीफाइनल नवंबर 10 तारीख को है, अगर ये दो मुकाबला बारिश के कारण धूल जाता है तो आईसीसी के नुआ नियम के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। उस मैच को उसी मैदान पर अगले दिन खेला जाएगा। अगर अगले दिन बारिश के कारण मैच धूल जाता है तो ग्रुप में जो टिम सबसे पहले होगा वो फाइनल में क्वालिफाइ कर जाएगा।

भारतीय टिम को मिलेगा फायदा:-

भारतीय टिम ग्रुप-2 के पॉइंट टेबल पर टॉप पर हैं। और इंग्लंड ग्रुप-1 के पॉइंट टेबल पर दूसरी नंबर पर है। भारतीय टिम नवंबर 10 तारीख को इंग्लंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा। अगर सेमीफाइनल मैच में बारिश हो जाता है तो ये मैच रिजर्व डे यानि उसी मैदान पर अगले दिन खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे में बारिश होता है तब इंडिया फाइनल में क्वालिफाइ कर जाएगा।