एल राहुल की टीम से बहार होने के बाद चौथे टेस्ट मुक़ाबले मे होगया साफ कि कौन है भारतीय टीम का उपकप्तान

 

क्रिकेट खबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी 4 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है जोकि अहमदाबाद के मैदान में हो रहा है। ये एक बैटिंग अनुकूल मैदान नज़र आ रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो ने काफी शानदार बल्लेबाजी की और उनका।प्रदर्शन कमाल का रहा है।

आख़िरकार भारत का उपकप्तान कौन ?

बीसीसीआई ने जब बचे हुए 2 टेस्ट मुकाबलो के लिए टीम।का एलान किया था तब सभी चौक गए थे जहां भारत ने किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नही बनाया था और के एल राहुल को उपकप्तानी के पद से हटा दिया था। के एल राहुल काफी खराब फॉर्म से गुज़र रहे है और इसी कारण उन्हें टीम से ड्राप भी किया गया है।

हालांकि तब से ही सभी के मन मे ये सवाल है कि भारत का उपकप्तान कौन है लेकिन किसी को भी इसकी जानकारी नही मिल पाई। हालांकि चौथे टेस्ट के दौरान जब सभी लोग टी ब्रेक के बाद बाहर आये लेकिन रोहित शर्मा किसी कारण से बाहर नही आ पाए। हालांकि उस्मान।ख्वाजा के लिए टीम को रिव्यु लेना पड़ा। रोहित की अनुपस्थिति में चेतेश्वर पुजारा ने ये रिव्यु लिया जो इस बात को दर्शाती हैं कि वो।ही टीम के उपकप्तान है या रोहित की गैर मौजूदगी में वो।कप्तानी कर रहे थे।

भारत के सामने बड़ा लक्ष्य :-

ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 480 रन जड़ दिया है जहां भारत के तरफ से इसका पीछा करना काफी कठीन होगा। अगर भारत जल्द ही वीकेट गवा देती।है तो टीम को इस मुक़ाबले मे हार का सामना भी कड़ना पड़ सकता है और इसी कारण आज के दिन भारत के बल्लेबाजो को सोच समझ कर बल्लेबाज़ी करनी होगी।