आईसीसी विश्वकप 2023 के विजेता पर होगी रकम की बारिश, देखे इस टूर्नामेंट के लिए घोषित प्राइज मनी 

आईसीसी विश्वकप 2023 की तारीख  अब करीब आते जा रही है। आईसीसी विश्वकप  2023 भारत के द्वारा होस्ट किया जा रहा है।
 

आईसीसी विश्वकप 2023 की तारीख  अब करीब आते जा रही है। आईसीसी विश्वकप  2023 भारत के द्वारा होस्ट किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यू ज़ीलैण्ड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाना है लेकिन अभी से ही अभ्यास मुकाबले शुरू हो गए है। ये एक काफी बड़ा टूर्नामेंट है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये टूर्नामेंट हर 4 साल में एक बार होता है जहाँ ये क्रिकेट में सबसे बड़ा खिताब है और हर देश और खिलाड़ी का सपना होता है कि वो इस खिताब को अपने नाम करले। ओस बार का विश्वकप काफी अहम है क्यूंकि भारत अकेले ही इस बड़े टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है।

आईसीसी ने रिलीज़ करी प्राइज मनी :

ये आईसीसी व्सिह्वकप काफी अहम है ही लेकिन इसके अलावा इसको जीतना सभी का सपना होता है। इस आईसीसी खिताब को जीतने से नाम मशहुर तो होता है लेकिन इसी के अलावा विजेता के लिए काफी सारे इनाम भी रहते है जोकि काफी ज्यादा संख्या में होती है और इस टूर्नामेंट की भी लिस्ट जारी हो गयी है। 

इस टूर्नामेंट के प्राइज मनी के बारे में बात करी जाए तो विजेता टीम को 40 लाख डॉलर यानी की करीब 38 करोड़ रूपए मिलेंगे। वही उपविजेता को 20 लाख डॉलर और सेमी फाइनल में जाने वाले बची हुई 2 टीमो को 8-8 लाख डॉलर मिलेंगे। ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीम को 1 लाख डॉलर की राशि मिलेगी वही हर मुकाबले जीतने में 40 हज़ार डॉलर की रकम मिलेगी।

भारत खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार :

इस बार का टूर्नामेंट भारत के द्वारा होस्ट किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी समय से कोई भी आईसीसी खिताब नही जीता है लेकिन इस बार उनके पास काफी अच्छा मौक़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत की एक मजबूत टीम है और ये टूर्नामेंट घरेलु मैदान में ही हो रहा है।