भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को हराकर आईसीसी विश्वकप में चौथी बार बनाई फाइनल में जगह, किया शानदार प्रदर्शन 

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आईसीसी विश्वकप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला 16 तारीख को मुंबई के वानखेड़े के मैदान में खेला गया था।
 

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आईसीसी विश्वकप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला 16 तारीख को मुंबई के वानखेड़े के मैदान में खेला गया था। भारत ने इस मुकाबले में 70 रनों की शानदार जीत अर्जित्त करके आईसीसी विश्वकप के इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से कमाल का प्रदर्शन किया गया है।

इस मुकाबले में पहले भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार स्कोर खडा किया था जिसमे भारत की तरफ से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन शतक जड़ा था। वही रोहित शर्मा और शुभमन गिल के द्वारा कमाल के अर्धशतक जड़े गए थे वही के एल राहुल ने एक कमाल की फिनिशिंग पारी खेली थी।

मोहम्मद शमी का रहा बोल-बोला :

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ी के बारे में बात करी जाए तो भारत की तरफ से इस मुकाबले में  मोहम्मद शमी टीम के हीरो थे जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में उन्होंने आइसीसो नाकआउट के इतिहास की सबसे बेहतरीन स्पेल डाली थी और इसी कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है। 

उन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 57 रन ही खर्च करके उन्होंने 7 विकेट चटका दिए थे। जहाँ बाकी गेंदबाज़ विकेट चटकाने में सफल नही हो रहे थे वही उसी बीच मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाज़ी करी थी और उनके इसी गेंदबाज़ी के कारण भारतीय टीम ये मुकाबला जीत पाई है।

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का तोडा रिकॉर्ड :

इस मुकाबले में भारत के तरफ से स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने इस मुकाबले में अपने करियर का 50वा वनडे शतक जड़ा है जहाँ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड उनके नाम है।