WC 2023 के लिए BCCI ने दी बड़ी अपडेट, सूर्यकुमार टीम से बाहर तो ईशान किशन या सैमसन में से किसी एक खिलाड़ी को मिलेगा मौका 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत अभी विश्वकप की तैयारी में लग जाएगी जहाँ अभी टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।
 

भारतीय टीम वनडे विश्वकप की तैयारी में लगने जा रही है जहाँ भारत के लिए ये विश्वकप काफी अहम होने वाला है। भातीय टीम ही इस विश्वकप को होस्ट कर रही है और इसी कारण सभी लोगो का ध्यान इस विश्वकप है क्यूंकि 2011 के बाद भारत पहली बार विश्वकप होस्ट कर रहा है। 
जब भारत ने पिछले बार विश्वकप होस्ट किया था तब वो व्सिह्वकप जीतने में भी कामयाब हुए थे। 2013 के बाद से भारत एक भी आईसीसी खिताब जीतने में सक्षम नही रही है और इसी कारण वो इस विश्वकप में अपने ट्रॉफी का इंतज़ार भी खत्म कर सकती है। इसी कारण ये विश्वकप अहम है। 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत अभी विश्वकप की तैयारी में लग जाएगी जहाँ अभी टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज में विश्वकप के नज़रिए से खिलाड़ियों को परखा जाएगा क्यूंकि इसके बाद बस एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है। 

सूर्यकुमार यादव नही बना पायेंगे जगह :

इस वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भी वेस्ट इंडीज पहुँच गए है जहाँ उनका भी ध्यान होने वाला है। इस विश्वकप से जुडी हुई बात करते हेउ बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया की सूर्यकुमार यादव अभी इस टीम के मुख्य रेस में नही है। के एल राहुल और श्रेयस अय्यर के होने से वो टीम में जगह नही बना पायेंगे। 

ईशान किशन या संजू सैमसन :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि के एल राहुल भारतीय टीम के मुख्य कीपर होंगे जो प्लेयिंग 11 में लगातार नजर आने वाले है। इसके अलावा टीम ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को अपने टीम में मौक़ा दे सकती है। वो खिलाड़ी बेकअप कीपर के तौर पर टीम के साथ जाएगा ।