आईसीसीटी20 विश्वकप 2024 के लिए सामने आए सारे वेन्यू, आईसीसी ने जारी करी सभी होस्ट मैदानों की लिस्ट 

बीसीसीआई के द्वारा आईसीसी विह्स्वकप का आगाज़ किया जा रहा है। ये विश्वकप अगले महीने यानी की 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है
 

बीसीसीआई के द्वारा आईसीसी विह्स्वकप का आगाज़ किया जा रहा है। ये विश्वकप अगले महीने यानी की 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिस कारण सभी लोग इस विश्वकप के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये आईसीसी व्सिह्वकप वनडे के फॉर्मेट में है।

इस विश्वकप के बाद सभी लोग वापिस से टी20 फॉर्मेट के रंग में रंगने वाले है क्यूंकि अगले साल आईसीसी टी20 विश्वकप भी है और ये फॉर्मेट सभी को सबसे ज्यादा पसंद भी है। अगले साल का विश्वकप वेस्ट इंडीज और अमेरिका के द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है जोकि एक तरीके से काफी ज्यादा अहम टूर्नामेंट है।

10 वेन्यू का आईसीसी विश्वकप के लिए हुआ चुनाव :

इस बार का आईसीसी टी20 विश्वकप काफी अहम है क्यूंकि काफी समय के बाद वेस्ट इंडीज किसी आईसीसी टूर्नामेंट को होस कर रही है वही अमेरिका पहली बार आईसीसी का आयोजन कर रही है। इसी कारण दोनों ही देश इसकी तैयारी में कोई भी कमी नही छोड़ना चाहेंगे।

इस आईसीसी विश्वकप के लिए अब आईसीसी ने 10 वेन्यू का चुनाव किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वेस्ट इंडीज के 7 वेन्यू का चुनाव हुआ है वही अमेरिका के 3 मैदानों को चुना गया है। इस आर्टिकल में हम उन्ही वेन्यू के बारे में बात करेंगे। वेस्ट इंडीज के वेन्यू कुछ इस प्रकार के है : एंटीगुआ एंड बर्बूडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनडीन्स। अमेरिका के मैदान कुछ इस प्रकार है : ब्रोवर्ड काउंडी (फ्लोरिडा), Nassau काउंटी (न्यूयॉर्क), ग्रैंड प्रेयरी (डल्लास)।

15 टीम हो गए फाइनल :

इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक कुल 15 टीमो का चुनाव हो चुका है। होस्ट नेशन होने के कारण अमेरिका और वेस्ट इंडीज पहले ही क्वालीफाई कर चुके है। वही भारत, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड जैसे बड़ी टॉप 8-10 टीम क्वालीफाई हो चुकी है। वही बाकी बची हुई 5 टीम भी अफ्रीकन क्वालीफायर के बाद पक्की हो जायेगी।