भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, रोहित-कोहली को छोड़ा पीछे

इस मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रचा है। ऐसा करने वाली वो पहली खिलाड़ी बनी है जहाँ अभी तक कोई पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर पाया है।
 

क्रिकेट खबर: जहाँ एक तरफ भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, वही अभी भारतीय महिला टीम टी20 विश्वकप में हिस्सा ले रही है, जोकि साउथ अफ्रीका में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीम हिस्सा के रही है और कुल 2 ग्रुप बनाए गए है।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है। जहाँ पिछले बार भी भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन एक कदम दूर रह गयी थी। इस बार भी टीम काफी अच्छे फॉर्म में है जहाँ भारत ने अपने 4 मुकाबलों में से 3 मुकाबले जीते है और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास:

इस मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रचा है। जहाँ आयरलैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ये उनके कैरियर का 150वा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था। ऐसा करने वाली वो पहली खिलाड़ी बनी है जहाँ अभी तक कोई पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर पाया है।

इसी के साथ उन्होंने अपने 150वे मुकाबलों को और स्पेशल बनाया गाया है जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में अपने टी20 इंटरनेशनल कैरियर के 3000 रन बना लिए है। महिला क्रिकेट में ऐसा करने वाली वो तीसरी खिलाड़ी है वही भारत के तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद उनहोंने ये कारनामा किया है।

ये भी पड़े: VIDEO: दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने जीता सभी का दिल, पुजारा के लिए कुर्बान की अपनी विकेट

आयरलैंड की हरा कर भारत ने बनाई सेमीफाइनल में जगह:

भारत ने कल अपने अंतिम लीग मुकाबले में आयरलैंड का सामना किया जहाँ भारत ने इस मुकाबले को 5 रन से जीत लिया है जहाँ भारत ने ये मुकाबला डीएलएस नियम से जीता है क्यूंकि बारिश के कारण ये मुकाबला पूरा नहीं हो पाया था। अब भारत का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा