देखे VIDEO: हार्दिक पांड्या ने दिखाया कमाल, दूसरे मुकाबले के लपका ये शानदार कैच
क्रिकेट खबर: हार्दिक पांड्या भारत ले कमाल के खिलाडी है जहाँ उनके ऊपर टीम काफी ज्यादा निर्भर करती है। उनके आने के कारण टीम में काफी ज्यादा संतुलन आ जा रहा है जहां वो बल्ले के साथ गेंद से टीम की मदद कर रहे है और उनके काफी ज्यादा फैन्स बन गए है।
कुछ महीनों पहले उनके लिए टीम में वापसी करना काफी कठीन लग रहा था जहां वो चोट से ग्रषित थे, वो कमर की चोट से गुज़र रहे है और ऐसा लग रहा था कि वो वापसी नही कर पाएंगे। हालांकि उन्होंने वापसी करते हुए आईपीएल में शानदार वापसी की थी और उसके बाद कमाल का प्रदर्शन कर रहे।
हार्दिक पांड्या ने लपका शानदार कैच:
हार्दिक पांड्या ने आज के मुकाबले में अपनी फिटनेस को दीखया है जहां उन्होंने आज इस मुकाबले में कमाल का कैच लपका है और उनकी अब इस कारण काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। उन्होंने 10वे ओवर में ये कारनामा कर के दिखाया।
देखे वीडियो: