रोहित शर्मा के जगह ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान, BCCI जल्द करेगी एलान 

खबरों के अनुसार आयरलैंड के दौरे पर भी रोहित शर्मा ही जायेंगे। इसी कारण इस सीरीज में हार्दिक पांड्या ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
 

भारतीय टीम अभी वेस्ट इंडीज के दौरे पर है और वहा पर भारतीय टीम को 2 मुकाबलों की टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने है। इस दौरे की समाप्ति 13 अगस्त को होगी जहाँ इसके बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के दौरे पर जाना है। आयरलैंड के दौरे के लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर की निगरानी में टीम का चुनाव होगा। इस दौरे से जुडी हुई एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है।

रोहित शर्मा के जगह इस खिलाड़ी को सौपी जायेगी कप्तानी :

वेस्ट इंडीज दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे है जो भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आयरलैंड के दौरे पर रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नहीं दिख सकते है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी रोहित और कोहली का नाम नही है। खबरों के अनुसार आयरलैंड के दौरे पर भी वो नही जायेंगे। इसी कारण इस सीरीज में हार्दिक पांड्या ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।

टी20 विश्वकप से ही नहीं मिला मौक़ा :

भारतीय टीम को अंतिम टी20 विश्वकप में काफी निराशाजनक हार का सामना करना पडा था। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथो भारत को काफी बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए एक भी टी20 मुकाबला नही खेला है। इस दौरे पर भी वो हमे टी20 का हिस्सा नहीं नजर आयेंगे।

हार्दिक पांड्या का बतौर कप्तान रिकॉर्ड :

भारतीय टी20 टीम की कमान अभी हार्दिक पांड्या संभाल रहे है जहाँ टी20 व्सिह्वकप 2022 के बाद से भारत ने जो भी टी20 सीरीज खेली है उसमे हार्दिक ने ही कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारत ने 11 टी20 मुकाबले खेले है जिनमे से 8 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वही एक मुकाबला टाई में समाप्त हुआ था।