देखे VIDEO: पांड्या के साथ हुआ अन्याय, न्यूज़ीलैंड कीपर ने हाथ से गिराई गिल्ली पर अंपायर ने दे दिया आउट
क्रिकेट खबर: भारतीय क्रिकेट टीम ने आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला हैडरबाद के मैदान में खेला जा रहा है जहां आज भारत के बल्लेबाजो ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने एक विशाल स्कोर अपने नाम किया है। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ आज बेवस नज़र आये।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर पर 348 रन बनाये है जहां सभी बल्लेबाजो ने आज शरू से ही ताबड़तोड़ पारी खेली। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत का आज का स्कोर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर था।
हार्दिक पांड्या के साथ हुआ धोखा:
आज के मैच के दौरान सभी ने अच्छी बल्लेबाज़ी की जहां हार्दिक पांड्या ने भी टीम की मदद की और उन्होंने 28 रन बनाए है। हालांकि वो एक गलत तरीके से आउट हुए जिसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और अंपायर की जमकर आलोचना हो रही है।
ये घटना 40वे ओवर मि ही जहां मिचेल गेंदबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने एक गेंद डाली जिसे पांड्या ने मिस कर दिया। इस गेंद को विकेट कीपर ने पकड़ लिया और उसके बाद अपील किया, रीप्ले में काफी कशमश से पता चला कि गेंद विकेट को लगी है लेकिन ऐसा लग रहा था कि वीकेट ग्लोव्स से लगी है।
हार्दिक पांड्या है टीम के जान:
हार्दिक पांड्या वाइट बॉल टिम के एक अहम अंग है जहां उन्होंने काफी मैच जिताए है और उनके आ जाने से टीम में काफी बैलेन्स बन जाता है। टीम मैनेजमेंट उन्हें आगे आने वाले समय मे कप्तान बनाने का भो सोच रही है और इसी कारण टीम उनपे काफी निर्भर करती है।