न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ इंग्लैंड को मिली हार फिर भी कायम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा 

 

आईसीसी विश्वकप 2023 का महाकुंभ 05 अक्टूबर शरू हुआ था। भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट को होस्ट कर रही है। इस का पहला टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यू जीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जोकि सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी के मैदान में खेला गया था। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले में न्यू जीलैंड टीम ने पिछले संस्करण के फाइनल का बदला ले लिया है। न्यू जीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को इस पहले मुक़ाबले में 9 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की शानदार शरूआत की है। 

इंग्लैंड ने ये विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम :- 

आपकी जानकारी के लिए बता इस मुकाबले में न्यू जीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर दिया था। इंग्लैंड की तरफ से जो रुट के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नही खेल पाया था लेकिन सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान निभाया था।  

इस मैच में इंग्लैंड ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है। ये क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी टीम के सभी 11 बल्लेबाजो ने बल्लेबाजी की है और सभी ने दोहरे अंक में रन बना लिए है। कल सभी इंग्लैंड के बल्लेबाजो ने 10 रनो से ज्यादा बड़ी पारी खेली थी। 

डिवॉन कॉन्वे ने करी थी कमाल की बल्लेबाजी :- 

इस मुक़ाबले में न्यू जीलैंड के बल्लेबाज डिवॉन कॉन्वे ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। रचीन रविन्द्र के साथ मिलकर डिवॉन कॉन्वे ने कमाल की साझेदारी की थी। उन्होंने इस मुकाबले में 152 रनो की पारी खेली थी जिस कारण न्यू जीलैंड ये मुकाबला जीत पाई थी।