टी20 वर्ल्ड कप: आज होगा PAK-ENG के बिच फाइनल टक्कर, इतिहास देख हुआ ये बड़ा भविष्यवाणी

 
इतिहास को देखे तो इंग्लैंड और पाकिस्तान ने 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हे। इंग्लैंड और पाकिस्तान का टी20 रिकॉर्ड 18-9 का है यानि इंग्लैंड ने 18 में जीत दर्ज की, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों ही बार इंग्लैंड ने जित हासिल किया।

ENG vs PAK T20 World Cup-2022 Final Match: आज यानि रबिबार 13 नवंबर को मेलबर्न में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बिच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच को ले कर बहत क्रिकेट प्रेमी अपना अपना राय दिया हे।

पहले भारत था टी20 वर्ल्ड कप 2022 ट्राफी की पहेली पसंद:

सुपर 12 राउंड में भारत की जबरदस्त प्रदर्सन के बाद भारत को सब टी20 वर्ल्ड कप 2022 ट्राफी की पहेली पसंद मान रहे थे। पर इंग्लैंड ने तोड़ा भारत का सपना और भारत सेमिफ़ाइनल में बुरी तरह से इंग्लैंड से हार गया। भारत ने अपना आखरी टी20 विश्व कप 2007 में जीता था लेकिन 15 साल बीतने के बाद भी भारत को एक इस खिताब का इंतजार है।

इतिहास देखे तो इंग्लैंड टीम का अच्छा रिकॉर्ड हे:

अगर इतिहास को देखे तो इंग्लैंड और पाकिस्तान ने 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हे। इंग्लैंड और पाकिस्तान का टी20 रिकॉर्ड 18-9 का है यानि इंग्लैंड ने 18 में जीत दर्ज की, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। टी20 वर्ल्ड कप में दो बार ये टीम आमने-सामने रहीं पर दोनों ही बार इंग्लैंड ने जित हासिल किया।