देखे वीडियो: दिल्ली कैपिटल्स में चुने जाने के बाद जेम्मिमा रोड्रिगेज और राधा यादव ने शेयर किया विडियो, किया खूब मस्ती
क्रिकेट खबर: इंडियन प्रीमियर लीग की की सफलता को देख कर अब और काफी सारे लीग की शुरुआत हो चूकी है जहाँ सभी जगह इस लीग को पसंद किया जा रहा है। इसी को देख कर अब बीसीसीई ने महिला प्रीमियर लीग की भी शुरुआत की है जहाँ इसी साल इस लीग का पहला सीजन खेला जाएगा।
अभी 13 फ़रवरी को इस महिला प्रीमियर लीग की नीलामी हुई है जिसमे पांचो फ्रैंचाइज़ी ने जमकार खिलाडियों के ऊपर बोली लगाईं जहाँ सभी टीम ने एक तगड़े स्क्वाड का निर्माण करना का प्रायस किया। इन 5 टीमो के बीच दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक काफी अच्छे स्क्वाड का निर्माण किया है।
दिल्ली ने बनाई एक तगड़ी स्क्वाड:
इस नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने काफी अच्छे तरीके से खिलाडियों के ऊपर सोच-समझ कर बोली लगाई है और उन्होंने काफी खिलाडियों को उन्होंने ढंग के तरीके से खरीदा है। उन्होंने इस नीलामी में भारत की जेमिमा रोड्रिगेज और राधा यदाव को खरीदा है और वो काफी अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
इस नीलामी में दिल्ली की टीम ने भारत की युवा बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिगेज के पीछे काफी टीमो ने रुची दिखाई जहा वो अभी काफी अच्छे फॉर्म में है। उन्हें इस नीलामी में दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है। वही दिल्ली ने इस नीलामी में राधा यादव को 40 लाख में खरीदा था।
दोनों ने करी विडियो साझा:
दिल्ली के द्वारा इस नीलामी में चुने जाने के बाद दोनों ही खिलाडियों ने एक विडियो शेयर किया है जिसे दिल्ली की टीम ने शेयर किया है। इस विडियो में दोनों मुन्ना भाई एमबीबीएस के गाने पर लिप सिंक करते हुए नज़र आ रही है। उन दोनों ने एक तरीके से दिल्ली की टीम में स्वागत किया है। इस विडियो में उन्होने कैप्शन में लिखा था “ फिर एक दीन दिल्ली कैपिटल्स यूनिवर्स में जेम्मी और राधा आई।“