IND vs ZIM: इस खिलाडी ने लाइव मैच में दीपक चाहर पर उठाये सवाल, मिला ये जवाब

 

भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन दिवसीय वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच कल यानी 18 अगस्त को खेला गया था। जिसमें भारत ने इस सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से जिंबाब्वे की टीम को करारी शिकस्त दी और इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। जिंबाब्वे ने भारत को 190 रन का टारगेट दिया था। भारतीय बल्लेबाजों ने इस टारगेट को बड़ी ही आसानी से चेज कर लिया। इस टारगेट को चेस करने में शिखर धवन और शुभ शुभमन गिल ने नाबाद 81 और 82 रन ठोके।  भारतीय टीम ने यह मैच मैच महज 30.5 ओवर में ही जीत लिया।

भारत के स्टार बॉलर दीपक चाहर ने जबरदस्त वापसी करते हुए 3 विकेट झटके। चाहर के साथ-साथ प्रसिद्ध राणा और अक्षर पटेल ने भी तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।  आपको बता दें दीपक चाहर की 6 महीने बाद क्रिकेट में वापसी हो रही है।  दरअसल वह आईपीएल के दौरान इंजर्ड हो गए थे।  चाहर ने वापसी करते ही नई गेंद संभाली और लगातार 7 ओवर का स्पेल फेंक अपनी फिटनेस का सबूत दे दिया। हालांकि दीपक चाहर ने खुद स्वीकार किया कि उन्हें लय में आने में थोड़ा समय लगा।  3 विकेट झटकने के बाद दीपक चाहर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

कॉमेंटेटर रोहन गावस्कर ने मैच के दौरान दीपक चाहर से किया सवाल:

इसी बीच बातचीत करते हुए दीपक चाहर को बताया गया कि कॉमेंटेटर रोहन गावस्कर ने मैच के दौरान कहा था कि वह काफी समय बाद गेंदबाजी करते हुए इतने अच्छे नहीं दिख रहे हैं, जितने वह हैं।  इस बात का दीपक चाहर ने मुस्कुराकर जवाब दिया- "यहां आने से पहले मैंने कुछ प्रैक्टिस मैच खेले हैं। मैंने चार पांच मैच में बॉलिंग की थी लेकिन अपने देश के लिए खेलते हुए आपको अपना 100% देना होता है।  पहले कुछ और में मुझे लगा मेरा दिमाग और बॉडी एक साथ काम नहीं कर रहे थे हालांकि उसके बाद सब कुछ ठीक हो गया"

आपको बता दें इस सीरीज का अगला मैच शनिवार यानी 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं।