IPL 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाडियों का कैरियर हुआ खत्म, अब नही मिलेगा मौक़ा 

पुराने खिलाडियों ने भी इस सीजन में शानदार वापसी की है और उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। हालाँकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका ये सीजन काफी खराब गया है
 

भारतीय प्रीमियर लीग का 16वा सीजन अभी शानदार तरीके से समाप्त हुआ है जहाँ हमने इस सीजन में काफी सारे रोमांचक मुकाबले और एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन देखे है। आपकी जानकारी के लिए  बता दे की इस सीजन ने हर मामले में इस साल रिकॉर्ड तोड़े है क्यूंकि हर चीज में इस साल नए कीर्तिमान स्थापित हुए है।

वही इस सीजन में काफी सारे युवा खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपनी एक अलग ही क्षाप छोड़ी है। इस सीजन में उन्होंने अकेले ही दम पर काफी सारे मुकाबले अपनी टीम को जीतवाये है। वही कुछ पुराने खिलाडियों ने भी इस सीजन में शानदार वापसी की है और उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। हालाँकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका ये सीजन काफी खराब गया है और ऐसा लग रहा है की ये उनका अंतिम सीजन है और उन्हें अब आगे मौक़ा नही मिलेगा। इस आर्टिकल में हम वैसे ही 3 खिलाडियों के बारे में जानेंगे।

1. मनीष पण्डे

इस लिस्ट में पहला नाम मनीष पण्डे का है जो इस सीजन में लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन भी वो एक बार और अपनी क्षाप छोड़ने में असक्षम रहे है। उन्हें इस सीजन मौके भी कम मिले लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की थी। इस सीजन में उन्होंने 10 मुकाबले खेले है और इन 10 मुकाबलों में उन्होंने 17.78 की औसत से 160 ही रन बना पाए है।

2.  मंदीप सिंह

इस लिस्ट में अगला नाम मंदीप शर्मा का है जिनका इस साल का सीजन काफी खराब गया है। उन्होंने इस सीजन में कोलकता नाईट राइडर्स की तरफ से बल्लेबाज़ी की है लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन आज तक के इतिहास में से सबसे खराब प्रदर्शन रहा होगा। उन्हें इस सीजन में अभी तक कुल 3 मुकाबले खेलने के लिए मिले और इन 3 मुकाबलों में वो मात्र 4. 67 के औसत से ही रन बना पाए है।

3. मयंक अगरवाल:

इस लिस्ट में अगला नाम मयंक अगरवाल का है  जहाँ इस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा है। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें पहले ही भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था वही आईपीएल में भी इस साल उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नही था। इस सीजन उन्होंने अपने खेले हुए 10 मुकाबलों में 27 की औसत से मात्र 270 रन ही बना पाए है।