रवि अश्विन ने मैदान में दिखाई सुस्ती तो सर पकड़ कर बैठ गए कप्तान रोहित शर्मा

 

क्रिकेट खबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मुक़ाबले के।उपरा अभी सभी लोगो को नज़र है जहां अभी सभी लोग इसी मुक़ाबले पर नज़र गड़ा पीकर बैठे हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप।के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को ये मुकाबला जीतना काफी जरूरी हैं।

रवि अश्विन ने दिखाई सुस्ती :-

इस मुक़ाबले का एक वीडियो अभी काफी वायरल।हो रहा है जहां इस वीडियो में रवि अश्विन ने फील्डिंग में सुस्ती दिखाई है और इसी कारण उनसे कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज़ नाराज़ थे। इसी के साथ अभी अश्विन का ये वीडियो सोशल।मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां फैन्स भी काफी मज़ाक उड़ा रहे है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है शमी की गेंद पर टोर्ड मर्फी ने फाइन लेग की तरफ शॉट मारा। उस एरिया में अश्विन मौजूद थे जहाँ व्व गेंद के पीछे भाग रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो गेंद को पकड़ ही लेंगे। हालांकि गेंद करीब होने के बाद भी वो उसे नही पकड़ पाए।जहां उनकी सुस्ती साफ-साफ देखी जा सकती थी।

रवि शअश्विन ने निकाल एक और 5 विकेट हॉल :-

इस मुकबले मे रवि अश्विन ने कमाल की गेंदबाज़ी की है जहां उन्होने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया। उन्होंने इस मैच में 91 रन खर्च कर के 6 विकेट निकाले है। ये उनके कैरियर के 32वा 5 वीकेट हॉल था और इसी कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है।