IND vs AUS: शर्मनाक हार मिलने के बाद नाराज़ नज़र आए कप्तान रोहित शर्मा, इन खिलाडियों को ठहराया जिम्मेदार 

 

क्रिकेट खबर: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों के वनडे सीरीज के दुसरे मुकाबले में बापसी की है लेकिन उनकी कप्तानी में आज भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक काफी बड़ी और शर्मनाक हार का सामना करना पडा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मुकाबले में काफी आसानी से 10 विकेट से मात दी है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत के किसी भी खिलाड़ी को नहीं चलाने दिया है जहाँ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने आज भारत के सभी बल्लेबाजों पर दबाब बना कर रखा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने काफी आसानी से भारत के इस छोटे से स्कोर का मात्र 11 ओवर में ही चेज़ कर दिया।

रोहित शर्मा ने बताई हार की वजह :

कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी नाराज़गी जताई है जहाँ उन्होंने कहा कि “यदि आप एक खेल हारते हैं, तो यह निराशाजनक है, हमने बल्ले से खुद को सही साबित नहीं किया और ना ही बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए। यह 117 रन वाला विकेट नहीं था। हमने उम्मीद के हिसाब से काफी ज्यादा निराश किया। हमने कभी भी अपने मनचाहे रन नहीं बनने दिए। हमने जब पहले ओवर में शुभमन गिल का विकेट खोया तो मैंने और विराट ने 30-35 रन बटोरे। लेकिन, फिर मैंने अपना विकेट गंवा दिया और उसके बाद हम धीरे-धीरे बैकफुट की तरफ चले गए और वापसी नहीं कर सके।”

सूर्यकुमार यादव को किया बैक :

सुर्युकुमार यादव अभी काफी खराब दौर से गुज़र रहे है और उन्हें लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि “सूर्य ने सफेद गेंद में क्षमता दिखाई है लेकिन वह जानते हैं कि उन्हें वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है जैसा कि मैंने कहा, अगर किसी में क्षमता है, तो हमें लगातार रन देने की जरूरत है - अय्यर के चोटिल होने के कारण, जगह खाली है इसलिए वह एक लंबा रन बना रहा है।"