"वो शाहीन अफरीदी के बराबर भी नही है..." पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बेतुका बयान, भारत के सबसे घातक गेंदबाज का उड़ाया मजाक

पाकिस्तान के पूर्व ऑल-राउंडर अब्दुल रजाक जोकि अभी कमेंटेटर बन चुके है उन्होंने भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के बीच तुलना की है।
 

क्रिकेट खबर: जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी अपने-अपने देशो के सबसे अहम और प्रमुख गेंदबाज़ है। भारत जहाँ बुमराह पर काफी निर्भर करती है वही शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के गेंदबाज़ी यूनिट के जान है। दोनों के बीच हर वक़्त तुलना होते रहती है और सभी का इस बारे में अलग-अलग मानना है।

हालांकि दोनों अभी क्रिकेट से दूर है जहाँ बुमराह काफी महीनो से कमर में चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है वही अभी शाहीन अफरीदी भी चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। अभी एक बार और दोनों  के बीच तुलना हुई है जहाँ पाकिस्तान के ऑल राउंडर अब्दुल रजाक ने दोनों के  बीच तुलना की है। 

अब्दुल रजाक ने दिया ये बेतुका बयान:

पाकिस्तान के पूर्व ऑल-राउंडर अब्दुल रजाक जोकि अभी कमेंटेटर बन चुके है उन्होंने भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के बीच तुलना की है। अभी उन्होंने एक काफी हैरान लार देने वाला बयान दिया है जहाँ उन्होंने बोला की जसप्रीत बुमराह कोई ख़ास गेंदबाज़ नहीं है और शाहीन के वो आसपास भी नहीं आते है। 

उन्होंने पहले भी जसप्रीत बुमराह को टारगेट किया था जहाँ बुमराह उनके निशाने पर हमेशा होती है। इस से पहले उन्होंने साल 2019 में भी बुमराह को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने उस वक़्त कहा था की जसप्रीत बुमराह एक बेबी बॉलर है औइ उस वक़्त भी उनका बयान काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

ये भी पड़े: BCCI ने बिस्वकप जितने पर भारतीय महिला अंडर 19 टीम को दी इतिने करोड़ की इनामी रकम

ऐसा रहा है दोनों का कैरियर :

दोनों ही काफी अच्छे गेंदबाज़ है जहाँ उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जसप्रीत बुमराह ने अभी तक टेस्ट में 128 विकेट शुरू लिए है वही उन्होंने वनडे और टी20 में क्रमशः 121 और 70 विकेट है। वही अगर शाहीन अफरीदी की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में 99, वनडे में 62 और टी20 में 58 विकेट लिए है।