"Asia Cup में पाकिस्तान भारत को क्लीन स्वीप कर सकता हे" भारत की जित को ले कर बाबर ने क्या कह दिया ?

एशिया कप में ही केवल भारत-पाकिस्तान के साथ खेलता है। इस एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के 3 मैच की सम्भावना है।

 

Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाले एशिया कप को लेकर बाबर आजम को ने अपने बेबाक जवाब प्रस्तुत किये। क्रिकेट की दुनिया में एशिया कप की अलग ही पहचान है, खासकर देखने वालों का रोमांच चरम पर तब होता है। जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है।

इसी के अगले दिन 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है। जिसको लेकर क्रिकेट की दुनिया का बाजार काफी गर्म है। क्योंकि एशिया कप में ही केवल भारत-पाकिस्तान के साथ खेलता है। इस एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के 3 मैच की सम्भावना है।

बाबर आजम बेझिझक जवाब दिया:

जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेझिझक इसका जवाब दिया। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या पाकिस्तान यूएई में अपकमिंग एशिया कप में तीन बार भारत का सामना करने पर उसे 3-0 से हरा सकती है? इस सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा 'देखे प्रेशर कुछ नहीं है। कोशिश यही होती है की मैच क मैच के तरह ही खेलें। हां भारत के खिलाफ खेलने पर अलग तरह का दबाव होता है लेकिन जैसा कि हमने पिछले विश्व कप में कोशिश की थी। हम अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने की कोशिश करेंगे'

बाबर आजम ने आगे सवाल में कहा की इस बार हमारी कोशिश अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की रहेगी। हम सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर सकते है। हार -जीत का निश्चय नहीं।  आपको जानकारी के लिए बता दें 4 वर्ष पूर्व भारत और पाकिस्तान के मध्य 2 मैच हुए थे। जिसमे भारत दोनों मैच जीता था।