लाइव मैच के दौरान भीड़ गए बाबर आज़म और मोहम्मद आमिर, पाकीस्तान सुपर लीग से विडियो हुआ वायरल
क्रिकेट खबर: पाकिस्तान सुपर लीग का नया सीजन शुरू हो चुका है जहाँ सभी टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और अपना बेस्ट देने का प्रेस कर रही है जहाँ सभी लोग चाहते है की वो इस सीजन एक खिताब अपने नाम कर पाए। इसी के लिए लिए ड्राफ्ट में सभी ने एक तगड़ी टीम बनाई थी वही उसके बाद कुछ बदलाब भी देखने को मिले थे।
इस सीजन का दुसरे मुकाबला पेशावर ज़ल्मी और कराची किंग्स के बीच खेला गया था जहाँ इस मुकाबले में पेशावर की टीम ने काफी रोमांचक मुकाबले में 2 रन से इस मैच को जीत लिया। हालाँकि इस मुकाबले में एक कमाल की घटना हुई जहाँ उसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे मोहम्मद आमिर और बाबर आज़म आपस में भीड़ गए।
मोहम्मद आमिर और बाबर आज़म में हुई भिड़त:
इस मुकाबले का एक विडियो अभी मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहाँ इस मुकाबले में पेशावर के गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने अपना आपा खो दिया था जहाँ उन्होंने एक ओवर एक दौरान बाबर आज़म के तरफ गेंद भी दे मारी थी वही उसके बाद वो उन्हें गुस्से की निगाहों से देख भी रहे थे।
ये घटना पेशावर की पारी के 6वे ओवर का है जहाँ उन्होंने एक तेज़ गेंद बाबर को डाली जिसे बाबर आज़म ने काफी अच्छे तरीके से रोका और वो गेंद सीधे मोहम्मद आमिर के पास गई जिसे आमिर के उठा कर थ्रो करने एक एक्शन से वापिस विकेट के तरफ फेकी जो बाबर से दूर थी लेकिन उन्होंने जान कर इसे फेके था और उसके बाद वो हँस रहे थे। उनकी इस हरकत के कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है।
पेशावर को जिताया बाबर :
इस मुकाबले में कराची किंग्स को 2 रन से हार का सामना करना पडा जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 5 विकेट खो कर 199 रन बना दिए थे। उनकी इस पारी में कप्तान बाबर आज़म का काफी बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने इस मैच में 46 गेंदों में 68 रन की पारी खेली थी जहाँ उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए पेशावर को इस सीजन की पहली जीत दिला दी।