WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ फाइनल से बाहार 

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लेकर 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दुसरे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों ही टीम इस मुकाबले के लिए जमकर तैयारी कर रहे है और नेट में काफी ज्यादा पसीना बहा रहे है। अब इस महा मुकाबले की शुरुआत में काफी कम ही दिन बचा है और इसकी उलटी गिनती चालु हो गयी है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी नेट में जमकर पसीना बहा रही है जहाँ वो पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाए है। वही भारतीय टीम का ये लगातार दुसरा फाइनल है। इस बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक काफी बड़ा झटका लगा है।

ऑस्ट्रेलिया के ये प्रमुख गेंदबाज़ हुआ बाहर :

ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस बड़े मुकाबले से पहले एक काफी बड़ा झटका लगा है जहाँ उनके प्रमुख तेज़ गेंदबाजों में से एक जोश हेज़लवुड इस फाइनल मुकाबले से चोट के कारण बाहर हो चुके है। वो आईपीएल के दौरान ही चोट से परेशान थे और इसी कारण वो पुरे मुकाबले भी नहीं खेल पाए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बार की जानकारी कल ही दी थी जहाँ उन्होंने बतया था की हेज़लवुड ये फाइनल मुकाबाला मिस करने वाले है लेकिन वो पहले एशेज टेस्ट के लिए उपलब्ध हो जायेंगे। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम बे उनके जगह इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए एक दमदार खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस फाइनल मुकाबले में माइकल निसर को अपने टीम में शामिल किया है जो एक कमाल के ऑल राउंडर है। वो काफी बढ़िया गेंबाज़ी करते है वही जरुरत पड़ने पर वो अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकते है।